UGC : उच्च शिक्षा को मिलेगी उड़ान, लाखों छात्र-छात्राओं को होगा लाभ, स्कॉलरशिप योजना के लिए अधिसूचना जारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों (University students) के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस सत्र के लिए 3 छात्रवृत्ति कार्यक्रम (scholarship program) तैयार किए हैं। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा (higher education) का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से शासन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।

दरअसल छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। इसके लिए एकल बालिका के लिए पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति, उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए ईशान उदय विशेष छात्रवृत्ति सहित पीजी कार्यक्रम के लिए कई छात्रवृत्ति योजना को इसमें शामिल किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi