UGC : उच्च शिक्षा को मिलेगी उड़ान, लाखों छात्र-छात्राओं को होगा लाभ, स्कॉलरशिप योजना के लिए अधिसूचना जारी

Kashish Trivedi
Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय के लाखों छात्रों (University students) के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इस सत्र के लिए 3 छात्रवृत्ति कार्यक्रम (scholarship program) तैयार किए हैं। इस छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा (higher education) का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। भारत सरकार के नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से शासन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की पात्रता रखेंगे।

दरअसल छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। इसके लिए एकल बालिका के लिए पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति, उत्तर-पूर्व क्षेत्र के लिए ईशान उदय विशेष छात्रवृत्ति सहित पीजी कार्यक्रम के लिए कई छात्रवृत्ति योजना को इसमें शामिल किया गया है।

सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए छात्रवृत्ति योजना

एकल बालिका के लिए पीजी इंदिरा गांधी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन की मांग की गई है। यह उन महिला उम्मीदवारों को मिलेगी। जिन्होंने यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के लिए आवेदन किया ।है साथ ही वह पहले वर्ष में नामांकित है। इसके तहत छात्राओं को सालाना 36200 रूपए और हर साल 3000 रूपए छात्रवृत्ति के रूप में दी जाएगी। छात्राओं को उच्च शिक्षा हासिल करने में इस योजना का लाभ मिलेगा।

 Janmashtami : दही-हांडी उत्सव पर जोश बरकरार, यहां विजेताओं को मिलता है इतने करोड़ का इनाम

उत्तर पूर्वी क्षेत्र के लिए ईशान उदय विशेष छात्रवृत्ति योजना

इस योजना का लाभ पूर्वोत्तर राज्यों के छात्रों को दिया जाता है। इसके तहत आवेदन करने वाले छात्रों को हर साल कुल 10000 छात्रवृत्ति इन छात्रों को उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि इस योजना के लिए उनके परिवार की संयुक्त वार्षिक आय 4.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।

वही उत्तर पूर्वी राज्यों के बीच जनसंख्या जनगणना के आधार पर स्लॉट का वितरण किया जाना है। इसके तहत छात्रों को प्रतिमाह 5400 रूपए प्राप्त होंगे जबकि चिकित्सा, पेशेवरों, पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के लिए उन्हें 7800 रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे।

SC, ST छात्रों के लिए स्कॉलरशिप योजना

छात्रवृत्ति योजना का लाभ अनुसूचित जाति और जनजाति समूह के छात्रों को होता है। यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से व्यवसायिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने और नामांकित रहने वाले छात्रों को सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके तहत ME, M.Tech ऐसे कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को हर महीने 7800 रूपए जबकि अन्य पाठयक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों को 4500 रूपए उपलब्ध कराए जाते हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News