UGC का महत्वपूर्ण फैसला, प्रवेश निरस्त होने पर विश्वविद्यालय को रिफंड करनी होगी पूरी फीस, छात्रों को मिलेगा लाभ, जानें प्रोसेस

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) ने एक बार फिर से छात्रों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। दरअसल महाविद्यालय (Colleges) द्वारा प्रवेश निरस्त किए जाने के बाद अब छात्रों को पूरी फीस रिफंड (Fees Refund) की जाएगी। इस मामले में सारे यूनिवर्सिटी (university) के लिए यह नियम अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं यदि छात्र 31 अक्टूबर तक एडमिशन (admission) के लिए अप्लाई करते हैं और विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश को कैंसिल किया जाता है तो उसे पूरी फीस वापस की जाएगी।

वही यूजीसी के इस फैसले के बाद छात्रों को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। बता दे कि CUET UG 2022 की परीक्षा शुरू हो गई है। जबकि परीक्षा 20 अगस्त को समाप्त होगी। ऐसे में कई छात्रों द्वारा कई निजी विश्वविद्यालय में भी प्रवेश लिया जा चुका है। ऐसी स्थिति में जब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी में यूजी के लिए प्रवेश शुरू होंगे। तब तक अन्य विश्वविद्यालय के रिफंड विंडो को बंद कर दिया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi