UGC की बड़ी तैयारी, छात्रों सहित शिक्षण कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, सिंगल विंडो सिस्टम से 10-20 दिन में सुलझेगी समस्या

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पूरी तैयारी कर ली है। सप्ताह से शिकायत केंद्रीकृत पोर्टल ई समाधान की शुरुआत की जा रही है। जिससे छात्रों को बड़ा लाभ दिया जाएगा। दरअसल छात्रों के शिक्षण का शिक्षण कर्मचारी की सभी शिकायत का समाधान अब इसी पोर्टल (E-Samadhan Portal) के जरिए किया जाएगा। छात्र फीस वापसी से लेकर दाखिला प्रवेश प्रक्रिया के उल्लंघन सहित सभी शिकायतें यहां कर सकेंगे। वहीं तमाम शिकायतों पर यहां नजर रखी जाएगी।

इसके लिए यूजीसी ने जल्द ही विभिन्न पॉटर और हेल्पलाइन को मर्ज करके शिकायत दर्ज करने के लिए एकल पोर्टल की शुरुआत करें की तैयारी की है। इससे एक तरफ जहां छात्रों और गैर शिक्षक कर्मचारी सहित कर्मचारी की समस्या का समाधान त्वरित प्रक्रिया के तहत होगा। साथ ही यूजीसी उन संस्थानों पर निगरानी भी रख सकेगी, जो शिकायतों के समाधान में लगातार देरी कर रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi