M.Phil-PhD को लेकर दिशा निर्देश जारी, NET-JRF से भरे जाएंगे 60% सीट, UGC ने उच्च संस्थानों को लिखा पत्र

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यूजीसी (UGC) द्वारा पीएचडी (PhD) और एमफिल (M.Phil) को लेकर नवीन दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। दरअसल यूजीसी नेट (UGC NET) के लिए आवेदन की घोषणा कर दी गई है। वहीं अब सभी शैक्षणिक संस्थानों को पीएचडी और एमफिल के परीक्षा के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसके कारण संस्थानों (higher institution) को मौखिक परीक्षा ऑफलाइन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए आयोजित करने की बात कही गई है।

बता दें कि इससे पहले यूजीसी द्वारा सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को पत्र भेजा गया है। जिसमें 60 फीसद सीटें यूजीसी नेट और जेआरएफ (UGC NET & JRF) के जरिए जबकि 40% सीट कंबाइंड रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट (Combined Research Entrance Test) में पास होने वाले अभ्यर्थियों के लिए रखे जाएंगे। हालांकि यह खबर नेट जेआरएफ परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए राहत भरी है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi