NPS के तहत जल्द मिल सकता है बड़ा लाभ, इस महीने से शुरू करने की तैयारी, कर्मचारियों-पेंशनर्स को होगा बड़ा फायदा

pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में एक तरफ पुरानी पेंशन योजना (old pension scheme) की मांग तेज हो गई है। वहीं राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) में देश के 28 राज्य में से दो राज्य सरकार ने फंड देना बंद कर दिया। बता दें कि 2014 में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बंद करके नई पेंशन योजना को लागू किया गया था। नई पेंशन योजना लागू करने के साथ ही पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु को छोड़कर अन्य राज्यों ने पेंशन योजना की नीति अपनाई थी।

हालांकि राज्य राजस्थान और छत्तीसगढ़ PFRDA को बड़ा झटका देते हुए अपने आपको बाहर कर लिया है और अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया है। सूत्रों की माने तो नई पेंशन योजना के तहत कुछ नवीन संशोधन को भी तैयार किया जा रहा है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) को पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा प्रबंधित किया जाता है और केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को भविष्य की भारी पेंशन देनदारियों से मुक्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi