Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

केंद्रीय मंत्री Scindia ने रेल मंत्री को लिखा पत्र, MP के लिए की ये बड़ी मांग

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। केंद्र (central) में कदम रखने के बाद से ही केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) लगातार मध्य प्रदेश (MP) को बड़ी सौगात दे रहे हैं। अब तक 35 से अधिक विमान मध्य प्रदेश को देने के बाद केंद्रीय मंत्री Scindia लगातार मध्यप्रदेश के लिए बड़ी मांग करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा है। वही पत्र में उन्होंने मध्य प्रदेश के ग्वालियर-गुना जिले के लिए बड़ी मांग की है।

अपने लिखे पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) से गुना मक्सी के लिए सिंगल रेल लाइन (single rail line) डबल करने की मांग की है। पत्र में कहा गया कि ग्वालियर-गुना-मक्सी के लिए अभी सिंगल लाइन है, जिससे ट्रेनों के आवागमन बेहद कम है। यदि 400 किलोमीटर के इस सिंगल रेलमार्ग को डबल कर दिया जाता है तो यात्रियों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका फायदा ग्वालियर से मुंबई रेल मार्ग को भी मिलेगा।

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi