Earthquake Today : उत्तराखंड-हिमाचल के बाद UP में भूकंप के झटके, लखनऊ-सीतापुर में हिली धरती, 5.2 रही तीव्रता

भूंकप

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित कई अन्य स्थानों पर शनिवार तड़के सुबह भूकंप (UP Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सोशियोलॉजी (National Center for Sociology) के अनुसार शुक्रवार देर रात 1:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वही रिक्टर स्केल (Rector scale) पर इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी जनहानि सहित अन्य किसी हानि की की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर आसपास का केंद्र रहा है। वहीं 32 किलोमीटर गहराई में भूकंप के झटके देखने को मिले हैं।

राजधानी लखनऊ में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटके से लोग डरे सहमे से हैं। जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है साथ ही झटके के कारण लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। लखनऊ के अलावा रात 1:12 पर सीतापुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। झटका इतना तेज था कि घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान कुछ देर से खेलने लगे। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में हल्के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 आंकी गई थी।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi