जल्द भरे जाएंगे रिक्त पद, PM Modi ने सचिवों को दिए निर्देश, रोजगार सृजन पर कई अहम बात

पीएम मोदी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर में जल्द मौजूदा रिक्त पदों (vacant seats) को भरने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएंगे। दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) ने इस बात का निर्देश सचिवों (secretaries) को दिए हैं। बता दें कि 70 विभाग में 12 से 15 हजार अधिकारियों की नियुक्ति (officers appoint) करनी है। जिनमें से 5 हजार से अधिक होने की वजह से इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया (recruitment process) शुरू की जा सकती है।

दरअसल पीएम मोदी के निर्देश के बाद इस प्रक्रिया में तेजी देखने की उम्मीद की जा रही है। पीएम मोदी ने सचिवों के साथ बैठक में कहा कि रोजगार (employment) को प्राथमिकता के तौर पर लिया जाए और रोजगार सृजन (employment generation) को गति दिया जाना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इस पर किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi