पोषण आहार मामले में VD Sharma ने कमलनाथ पर साधा निशाना- गड़बड़ी उनके कार्यकाल के, शासन ले रही एक्शन

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में पोषण आहार मामले में हुई गड़बड़ी (nutritional food) पर एक तरफ जहां कांग्रेसी विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार को घेर रही है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (BJP VD Sharma) ने कांग्रेस सहित कमलनाथ (Kamal Nath) पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है। पोषण आहार गड़बड़ी मामले में बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और कमलनाथ मामले में बात करने को ही तैयार नहीं हैं। सदन के अंदर जो कांग्रेस ने किया, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे… कमलनाथ जी द्वारा 2018-19 और 2019-20 में पोषण के लिए क्या किया गया है। इस पर वह बात करने को तैयार ही नहीं है। कांग्रेस केवल हल्ला मचाना चाहती है। इतना ही नहीं CAG की रिपोर्ट के बाद पोषण आहार मामले में बोलते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि सीएम शिवराज द्वारा कड़ाई से इस बात को कहा गया है कि जो भी इस गड़बड़ी में शामिल है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi