ग्रीन टी नहीं है पसंद, वजन घटाने के लिए पिएं बादाम के दूध से बनी चाय, जानिए क्या हैं इसके फायदे

tea

हेल्थ, डेस्क रिपोर्ट। चाय (Vegan Tea) के शौकीनों के बीच इन दिनों नया शगल है ग्रीन टी (Green Tea) पीने का। वजन घटाना हो या बॉडी डिटॉक्स करनी हो सबके लिए ग्रीन टी एक बेहतर विकल्प लगने लगी है। हालांकि कुछ लोग अब भी ग्रीन टी को अपनी आदत में शुमार नहीं कर सके हैं, ऐसे लोगों के लिए वीगन टी चाय का बेहतर विकल्प हो सकती है,जो वेटलॉस में भी फायदेमंद है। वीगन (vegan) के इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं। खास बात ये है कि बिना किसी एनिमल प्रॉडक्ट के ये चाय दूध से बनती है।

क्या होती है वीगन टी?


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi