भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एक तरफ मानसून (Monsoon 2021) की बेरुखी ने ग्वालियर समेत कई जिलों को गर्मा दिया है, वही दूसरी तरफ भोपाल समेत 3 दर्जन से ज्यादा जिलों में झमाझम बारिश (Weather and rain) का दौर जारी है। बुधवार को भोपाल-इंदौर समेत मालवा निमाड़ में जमकर बारिश हुई, नदी-नाले उफान पर आ गए, सड़कों पर जल भराव की स्थिति बन गई। इतना ही नहीं खरगोन में तो एक बस खरगोन-बिस्टान मार्ग पर पीपरखेड़ा के पास पुलिया में फंस गई। मौसम विभाग (MP Weather Department) ने आज गुरुवार को सभी संभागों में बारिश और करीब एक दर्जन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
MP Weather Alert: मप्र के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना, बिजली गिरने के भी आसार
मौसम विभाग (Weather Alert Today) ने अगले 24 घंटे में सभी संभागोंं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, चंबल, होशंगाबाद, ग्वालियर, शहडोल, रीवा और सागर के जिलों में गरज चमक के साथ कही कही बारिश की संभावना जताई गई है। वही शहडोल संभाग के साथ कटनी, सिवनी, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, बैतूल, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ,उज्जैन, देवास जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। सभी संभागों में बिजली चमकने और गिरने के साथ 18 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने के भी आसार है।इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Strawberry Moon 2021: गुरुवार को आसमान में दिखेगा स्ट्रॉबेरी मून, जानें इसका रोचक रहस्य
मौसम विभाग (Weather Forecast) के अनुसार, वर्तमान में दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा दक्षिण-पश्चिमी बिहार के ऊपर चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic circulation) सक्रिय है, जिससे होकर एक ट्रफ लाइन झारखंड-दक्षिणी छत्तीसगढ़ तक गुजर रही है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ मध्योपरी क्षोभमंडल की पछुवा पवनों के बीच 70 डिग्री पूर्व देशांतर के सहारे 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में अवस्थित है। उत्तरी अरब सागर के ऊपर अन्य चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है और मॉनसून ट्रफ लाइन पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, झारखंड से बंगाल तक विस्तृत है।
दिल्ली को मानसून का इंतजार, इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग IMD (Weather Forecast) मानें तो देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर को अभी मानसून का और इंतजार करना पड़ेगा, हालांकि 26 जून को हल्की बारिश होने की संभावना है।वही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश के आसार है।वही अगले पांच दिनों में पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड की संभावना जताई जा रही है।
पिछले 24 घंटे का बारिश रिकॉर्ड
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश दर्ज की। इसमें खरगोन में 112.6 एमएम, सीधी 60.4 एमएम, गुना 25.8 एमएम, सतना में 19.2 एमएम, रीवा में 11.2 एमएम, भोपाल में 27.4 एमएम, जबलपुर में 33.8 एमएम, मंडला में 34.2 एमएम, बैतूल में 26.8 एमएम, मलांजखंड में 20.4 एमएम, नरसिंगपुर में 7.0 एमएम, होशंगाबाद में 4.6 एमएम, उमरिया में 23.3 एमएम, भोपाल शहर में 35.4 एमएम, दतिया में 10.8 एमएम, छिदवांड़ा में 1.0 एमएम, पचमंढ़ी में 1.0 एमएम, सिवनी में 8.2 एमएम, खंडवा में 9.0 एमएम, शाजापुर में 5.0 एमएम, रतलाम में 6.6 एमएम, सागर में 3.8 एमएम, रायसेन में 13.2 एमएम, दमोह में 6.0 एमएम, धार में 2.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Rainfall dt 24.06.2021
(Past 24 hours)
Khargone 112.6
Sidhi 60.4
Guna 25.8
Satna 19.2
Rewa 11.2
Bhopal 27.4
Jabalpur 33.8
Mandla 34.2
Betul 26.8
Malanjkhand 20.4
Narsinghpur 7.0
Hoshangabad 4.6
Umaria 23.3
Bhopal city 35.4
Datia 10.8
Chindwara 1.0
Pachmarhi 1.0
Seoni 8.2
Khandwa 9.0
Shajapur 5.0
Ratlam 6.6
Sagar 3.8
Raisen 13.2
Damoh 6.0
Dhar 2.5
mm