Gujarat DA Hike 2025 : केन्द्र सरकार के ऐलान के बाद अब राज्य सरकारों ने भी अपने कर्मचारियों व पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाना शुरू हो गया है। राजस्थान व बिहार के बाद दिवाली से पहले गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार ने अपने कर्मचारियों पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि की है। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी, ऐसे में 3 महीने का एरियर भी मिलेगा ।इससे 9.51 लाख कर्मचारी व पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।बढ़े हुए डीए का लाभ अक्टूबर महीने की सैलरी के साथ दिया जाएगा।
3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सातवें वेतन आयोग से लाभान्वित राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% और छठे वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के लिए 5% की वृद्धि का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2025 से मिलेगा। इस महंगाई भत्ते में 3 महीने यानी 1 जुलाई, 2025 से 30 सितंबर, 2025 तक के अंतर का भुगतान एक किश्त में किया जाएगा। दिवाली से पहले कर्मचारियों के व्यापक हित में लिए गए इस निर्णय का लाभ राज्य सरकार के कुल 4.69 लाख कर्मयोगियों, पंचायत सेवकों व अन्य तथा लगभग 4.82 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलेगा।
बोनस का भी ऐलान
सीएम ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि राज्य सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को आगामी दिवाली का त्यौहार उत्साहपूर्वक मनाने के लिए 7000 रुपये का तदर्थ बोनस देने का निर्णय लिया गया है।इस बोनस का लाभ राज्य मंत्रिमंडल, राज्य विधानसभा अध्यक्ष, दंडक, उप दंडक, उप दंडक , पंचायत, विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों, अनुदान प्राप्त विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यरत लगभग 16,921 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और राज्य सरकार के बोर्ड निगमों में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्हें बोर्ड निगम द्वारा बोनस का भुगतान नहीं किया जाता है।
इससे पहले मई में बढ़ा था महंगाई भत्ता
इससे पहले भूपेन्द्र पटेल सरकार ने मई में 7वें वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2025 से 2% और छठे वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6% की वृद्धि की थी। इसका लाभ राज्य सरकार, पंचायत सेवा व अन्य के कुल 4.78 लाख कर्मियों तथा लगभग 4.81 लाख सेवानिवृत्त कर्मचारियों यानी पेंशनरों को मिला था। इस दौरान जनवरी से 31 मार्च 2025 तक के डीए अंतर का भुगतान भी किया गया था।
રાજ્ય સરકારના કર્મચારીઓના હિતને ધ્યાને રાખીને સાતમા પગાર પંચનો લાભ મેળવતા રાજ્ય સરકારના કર્મચારીઓના મોંઘવારી ભથ્થામાં 3% નો વધારો કરવાનો, અને છઠ્ઠા પગાર પંચનો લાભ મેળવતા કર્મચારીઓના મોંઘવારી ભથ્થામાં 5% નો વધારો કરવાનો નિર્ણય કર્યો છે.
કર્મચારીઓને કેન્દ્રના ધોરણે મોંઘવારી…
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) October 7, 2025










