गुजरात आतंकवाद विरोध दस्ते का बड़ा एक्शन (Gujarat ATS Operation) सामने आया है। गुरुवार को एटीएस ने विशेष टीम ने पाकिस्तानी जसूजी नेटवर्क खुलासा किया है। दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। दोनों पर पाकिस्तानी ऑपरेटिव के साथ संपर्क में रहकर इंडियन आर्मी की संवेदनशील जानकारी को साझा करने का आरोप है।
गुजरात एटीएस के एसपी के. सिद्धार्थ ने बताया कि दो आरोपियों-अजय कुमार सिंह और रश्मणी पाल को देशद्रोही गतिविधियों के कारण गिरफ्तार किया गया है। उनके फोन में ऑटोमेटेकली जानकारी निकालने के लिए एक मेलवेयर इन्स्टॉल किया गया था। दोनों पाकिस्तानी ऑपरेटर को आर्मी मूवमेंट और ऑफिसर्स की पोस्टिंग की जानकारी शेयर कर रहे थे। इस कार्रवाई के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था, इसमें डिप्टी एसपी हर्ष उपाध्याय, पीएनबी वाघेला डी राठौड़ और एसआई हेमंत शामिल थे।
आरोपियों के बारे में जानें
अजय कुमार सिंह दीमापुर में सूबेदार पद पर तैनात था। वर्तमान में वह दमन में सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर कार्यरत है। 2022 में पाकिस्तानी ऑपरेटर अंकित शर्मा के संपर्क में आया था। इसके बाद उसके मोबाइल फोन में एक मैलवेयर इंस्टॉल कराया गया। ताकि आसानी से चोरी किया जा सके। वह सेना के लोकेशन, पोस्टिंग और मूवमेंट की जानकारी साझा करना था। वहीं रश्मणी पाल ट्यूशन पढ़ाती है, लोगों के साथ संपर्क में आकर, उनके जानकारी निकलवाती थी। वह ऑपरेटर खालिद और अब्दुल सत्तार के संपर्क में थी। बैंक और व्हाट्सएप अकाउंट का इस्तेमाल करती थी। जिसका मकसद देश में पैसे के लेनदेन को आसान बनाना था।
आगे की पूछताछ जारी
दोनों आरोपी एक ही पाकिस्तानी ऑपरेटर को सेंसिटिव जानकारी साझा करते हैं। लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि दोनों एक दूसरे कॉ नहीं जानते। एटीएस के मुताबिक दोनों आरोपियों के खिलाफ 3 दिसंबर को केस हुआ थ। आरोपियों से पूछताछ चल रही है। बाद में इस नेटवर्क से जुड़े कई खुलासे भी हो सकते हैं।





