MP Breaking News
Wed, Dec 10, 2025

गुजरात के टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर 22 फायर टेंडर, कई दुकानें जलकर खाक

गुजरात के सूरत में स्थित में टेक्स्टाइल मार्केट में आग लगने अफरा-तफरी मच गई है। इसे बिग्रेड कॉल घोषित किया गया। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। स्थिति अभी सामान्य है।
गुजरात के टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग, मौके पर 22 फायर टेंडर, कई दुकानें जलकर खाक

सूरत में स्थित राज टेक्स्टाइल मार्केट में बुधवार को भीषण आग लगने खबर (Gujarat Fire News) सामने आई है। जिसके चपेट में कई दुकानें आ गई। अब तक कारण का खुलासा नहीं हो पाया है। आग की खबर मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुट गए। आग पर काबू पाया जा चुका है। हालांकि अभी भी बिल्डिंग के आसपास धुआँ छाया हुआ है।

सूरत के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिक ने बताया कि आज करीब सुबह 7 बजे के बीच 9 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी थी। जिसकी जानकारी अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को सुबह 7:14 बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई। करीब 9 घंटे बाद अब स्थिति सामान्य है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

आग पर नियंत्रण, लाखों का नुकसान होने का अनुमान

बसंत पारिक ने बताया कि इमारत की तीसरी और पांचवी मंजिल पर आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है। लेकिन सबसे ऊपरी मंजिल आग बुझाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है। भीषण आग को देखते हुए करीब 20 से 22 दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। 100 से अधिक दमकल गर्मी आग  को बुझाने के कार्य में जुट गए। अब स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि करीब 20 से अधिक दुकानों में आग लगने के कारण लाखों का नुकसान होने का अंदाजा भी लगाया जा रहा है।

आखिर क्या है वजह?

आग लगने के पीछे का कारण अब तक सामने नहीं आया है। सूत्रों के मुताबिक आग पहले लिफ्ट के केबल में लगी, जो धीरे-धीरे ऊपरी मंजिल तक फैल गई। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के अंदर पॉलिस्टर के कपड़ों का स्टॉक था, जिसके कारण आग तेजी से फैलती चली गई। प्रशासन इस मामले की जांच में जुट चुका है।