MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

रील के चक्कर में समंदर निगल गया मर्सिडीज, क्रेन से निकाली लग्जरी कार

Written by:Mini Pandey
पुलिस ने युवक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। उमरगाम पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 281 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 और 184 के तहत FIR दर्ज की गई। युवक को हिरासत में लिया गया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई।
रील के चक्कर में समंदर निगल गया मर्सिडीज, क्रेन से निकाली लग्जरी कार

सूरत के डुमास बीच पर रील बनाने का शौक एक 18 वर्षीय युवक को महंगा पड़ गया। शहजान सलीम नामक युवक ने अपनी चमचमाती लाल मर्सिडीज कार को समुद्र की लहरों के पास रेत पर उतारकर स्टंट मारने की कोशिश की, लेकिन कार गीली रेत में धंस गई और आधी डूबने लगी। घटना रविवार की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

देखते ही देखते कार समुद्र में फंस गई, जिससे आसपास हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से क्रेन बुलाई गई, जिसने घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला। हालांकि, पानी और रेत के कारण लग्जरी कार को भारी नुकसान पहुंचा है। इंश्योरेंस कंपनी ने स्पष्ट कर दिया कि स्टंट के कारण क्लेम रिजेक्ट किया जाएगा।

पुलिस ने युवक के खिलाफ तुरंत की कार्रवाई

पुलिस ने युवक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। उमरगाम पुलिस स्टेशन में BNS की धारा 281 के साथ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 और 184 के तहत FIR दर्ज की गई। युवक को हिरासत में लिया गया और उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की गई। पुलिस ने इसे सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बताया।

रील के भूत में युवक ने तोड़े नियम

यह घटना सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए सबक है कि प्रतिबंधित और खतरनाक जगहों पर रील बनाना कितना जोखिम भरा हो सकता है। डुमास बीच पर वाहन ले जाना सख्त मना है, फिर भी रील के भूत में युवक ने नियम तोड़े। पुलिस ने चेतावनी दी कि ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।