जिले की सीमाओं पर गहन चेकिंग, आइसोलेट किए गए लोगों को देखने पहुंचे एसपी-कलेक्टर

गुना\विजय जोगी| कोरोना वायरस को लेकर जहां पर पूरे मध्यप्रदेश में प्रशासन और पुलिस हाई अलर्ट पर हैं वही गुुना में भी राजस्थान एवं राजगढ़ जिले से लगी हुई सीमाओं पर आज प्रशासन ने गहन चेकिंग की| वहीं 1 दर्जन से अधिक गांव में भी गुुना एसपी और कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर आइसोलेट किए गए लोगों को मौके पर जाकर देखा और साथ ही सख्त हिदायत भी दी कि आप 14 दिन तक घर से बाहर ना निकले और आइसोलेट रहे|

गुुना कलेक्टर एस विश्वनाथन एवं गुना्पुलिस अधीक्षक अरूण नायक ने बताया कि लोगों को हिदायत दी कि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें और इस महामारी से खुद को दूर रखें घर में योगा करें, पेंटिंग करें और अपने आप को घरों में लॉक डाउन रखें, प्रशासन आपकी मदद के लिए सदैव खड़ा हुआ है और हम इस बड़ी महामारी से प्रदेश को और हमारे जिले को निकाल कर ले जाएंगे|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News