वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने जिला अस्पताल में फैंका कचरा, वार्ड में फैलाई गंदगी

-Angered-cleaning-workers-did-not-get-salaries-through-garbage-in-district-hospital

ग्वालियर । जिले के मुरार जिला चिकित्सालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने आज हंगामा कर दिया। हड़ताल करते हुए सफाई कर्मचारियों ने अस्पताल। में चारों तरफ गंदगी और बायोमेडिकल वेस्ट  फेंक दिया  उन्होंने वार्ड भी नहीं छोड़े जहाँ मरीज भर्ती थे। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें 4 महीने से वेतन नहीं मिला ही वो कैसे अपना घर चलायें।

हड़ताल करने से और अस्पताल में कचरा फेंके जाने से मरीज और उनके परिजन परेशान और आक्रोशित हो गए ।उनका कहना है कि यदि अस्पताल में यही गंदगी रही तो मरीजों के साथ उनके अटेंडर भी बीमार हो जाएंगे। हड़ताल की सूचना पर अस्पताल पहुंचे सिविल सर्जन वीके  गुप्ता का कहना था कि सरकार से जैसे पैसे आते जा रहे हैं वैसे हम इनको तनख्वाह के तौर पर दे रहे हैं लेकिन इनका यह तरीका गलत है अगर विरोध प्रदर्शन करना है तो कोई और तरीका अपनाते इस तरह से कचरा फेंकने से कहीं ना कहीं मरीजों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसलिए इन सभी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसके बारे में उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कराया जाएगा।


About Author
Avatar

Mp Breaking News