MP में अब आसान नहीं होगी पीडीएस की कालाबाजारी, मोबाइल एप लॉन्च

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पीडीएस की कालाबाजारी करना अब आसान नहीं होगा। सरकार ने इसे रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर ग्वालियर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने एम राशन मित्र मोबाइल एप लॉन्च कर इसकी तरफ कदम बढ़ाया है। 

ग्वालियर के एसएएफ मैदान पर आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न  सिंह तोमर थे । विधायक प्रवीण पाठक और विधायक मुन्ना लाल गोयल इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर तीनों अतिथियों ने एम राशन मित्र मोबाइल एप संयुक्त रूप से लॉन्च किया।  एप लॉन्च करने के बाद मीडिया से बात कार्य हुए मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि अब मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जिसमें राशन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन देखी जा सकेगी। अब उपभोक्ता मध्यप्रदेश में किसी भी दुकान से अपना राशन खरीद सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एप के बाद उन बुजुर्ग उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिनके  फिंगर प्रिंट मैच नहीं होते थे। वे वह अपनी जगह किसी को भी नॉमिनी बना सकते हैं। मंत्री तोमर ने दावा किया है कि इस एप के लॉन्च होने से अब पीडीएस की कालाबाजारी रुकेगी । एप के बारे में जानकारी देते हुए श्री तोमर ने बताया कि इससे प्रदेश के 1 करोड़ 17 लाख  परिवार और साढ़े 5 करोड़ से अधिक उपभोक्ता को लाभ मिलेगा जो घर बैठे इस एप से अपनी दुकान और राशन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मालूम कर सकेंगे और पूरा राशन प्राप्त कर सकेंगे।


About Author
Avatar

Mp Breaking News