Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

देखभाल करने वाले नातियों ने नानी के ही बैंक खाते से की चोरी, पुलिस ने पकड़ा

ग्वालियर। शहर के पिंटो पार्क क्षेत्र में रहने वाली एक बुजुर्ग के साथ रहने वाले दो नातियों ने ही धोखाधड़ी कर दी। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

क्राइम ब्रांच थाना टीआई दामोदर गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवम्बर को पिंटो पार्क क्षेत्र में रहने वाली बुजुर्ग कुंती देवी ने शिकायत की कि उनके खाते से किसी ने पेटीएम की मदद से 2 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने जब मामले की पड़ताल शुरू की तो बैंक और वॉलेट कम्पनी से जानकारी हासिल कर आरोपी तक पहुँच गए। खास बात ये थी कि धोखाधड़ी करने वाले कुंती देवी के नाती रवि भार्गव और सचिन भार्गव ही निकले। पुलिस ने जब इन्हें पकड़कर  पूछताछ की तो दोनों भाइयों ने बताया कि वे नानी की देखभाल के लिए उनके साथ ही रहते हैं और अपने शौक पूरा करने के लिए उन्होंने पेटीएम की मदद से नानी के खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दोनों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News