बैठक में हंगामा, मंत्रियों की मौजूदगी में कांग्रेस नेता ने निगम कमिश्नर को पीने के लिए दिया गन्दा पानी

Congress-leader-gives-dirty-water-to-the-commissioner-in-meeting

ग्वालियर । जिला योजना समिति ग्वालियर की बैठक में आज उस समय हंगामे  स्थिति बन गई जब दक्षिण विधानसभा के कांग्रेस के एक नेता प्रभारी मंत्री उमंग सिंधार सहित अन्य मंत्रियों के सामने  एक ट्रे में बोतल भरकर गंदा पानी लेकर आ गए और बैठक में मौजूद नगर निगम कमिश्नर संदीप मकिन को वो पानी पिलाने पर अमादा हो गए। हंगामा बढ़ते देख मंत्री और विधायकों ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को समझा बुझकर बैठक से बाहर निकाला। तब जाकर कहीं मामला शांत हुआ। 

दरअसल ग्वालियर में गंदे पीले पानी की समस्या कई महीनों से है पिछले 2 महीने में ये विकराल रूप ले चुकी है। जिसको लेकर कमलनाथ सरकार के मंत्री भी मैदान में है। लेकिन बावजूद इसके निगम के अफसर शहर के लोगों को साफ पानी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। आज ग्वालियर दक्षिण विधायक प्रवीण पाठक समर्थक कांग्रेसी नेता पिंकी पंडित खुद प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार की बैठक में गंदे पानी की बोतल को ट्रे में सजाकर ले गए। जिसके बाद उमंग सिंघार ने गंदे पानी को लेकर निगम और पीएचई के आधिकारियों की फटकार लगाई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जब हंगामा किया तब कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,लाखन सिंह यादव,इमरती देवी,विधायक मुन्नालाल गोयल ,प्रवीण पाठक सहित अन्य कई अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे। कांग्रेस नेताओं  का कहना है कि  शहर की जनता लगातार गंदा पानी पी रही है लेकिन निगम के अफसरों को कोई चिंता नहीं है  ऐसे में वो खुद उन्हें वो गंदा पानी निगम के अफसरों को बैठक में पिलाने के लिए लाए हैं जिससे वो इसकी तकलीफ समझ सकें। गौरतलब है कि पिछले दिनों पानी की समस्या को लेकर जब जनता ने 


About Author
Avatar

Mp Breaking News