100 रुपए बिजली का बिल भी नहीं दे रहे उपभोक्ता, 58% डिफॉल्टर

Consumers-not-paying-100-rupees-bill-of-electricity-58-percent-defaulter

ग्वालियर। सरकार द्वारा गरीबों को दी जा रही सुविधाओं का भी दुरुपयोग हो रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण सरल बिजली बिल योजना है। इस योजना में  गरीब उपभोक्ता को मात्र 100 रुपए बिल जमा करना है लेकिन ग्वालियर में 58 प्रतिशत उपभोक्ता बिल नहीं जमा कर रहे । यानि वे मुफ्त में बिजली जला रहे हैं। 

सरल बिजली बिल योजना का लाभ ले रहे उपभोक्ता 100 रुपए का बिल भी जमा नहीं कर रहे हैं।   पिछले आठ महीने में शहर में लगातार डिफॉल्टर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ रही है। शहर में इस योजना का लाभ लेने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 42 हजार है लेकिन अभी इनमें से मात्र 24 हजार 360  यानि 58 प्रतिशत उपभोक्ता ही 100 रुपए का मासिक बिल जमा कर रहे हैं।  खास बात ये है कि ये स्थिति ग्वालियर शहर की ही नहीं है बल्कि ग्वालियर रीजन के अंतर्गत के आने वाले भिंड,मुरैना, गुना और शिवपुरी की भी है। इससे बिजली कम्पनी का नुकसान बढ़ता ही जा रहा है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News