दिवाली आते ही लोग अपने घर की साफ सफाई में लग जाते हैं, घर का कचरा सड़क पर आने लगता है और कचरे के ढेर लगने लगते हैं, हालाँकि नगर निगम इस कचरे को उठाकर लैंडफिल साइट पर पहुंचाती है फिर भी बहुत से गरीब लोग जो मुश्किलों के साथ अपना घर चलाते हैं इसी कचरे में अपने लिए जरूरी चीजें ढूंढ लेते हैं लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि नगर निगम ने ऐसे ही जरुरतमंदों के लिए “स्वच्छ दिवाली 01 रुपये वाली” के नाम से एक विशेष पहल शुरू की है।
दिवाली साफ़ सफाई के साथ साथ रोशनी का त्यौहार है, लोग उम्मीद करते हैं कि उनके घर में खुशियाँ आये लेकिन बहुत से परिवार ऐसे भी होते हैं जिनको उनके हिस्से की ख़ुशी भी मुश्किल से नसीब होती है और कभी कभी तो होती भी नहीं है, कपड़े, बच्चों के लिए खिलौने, घर की जरुरत का सामान, ये ऐसी जरुरत होती है कि वे महंगी होने के कारण नहीं खरीद पाते क्योंकि उनकी माली हालत उतनी अच्छी नहीं होती, लेकिन अब उन्हें फ़िक्र नहीं करनी, उन्हें उनकी जरुरत का सामान मात्र 1 रुपये में मिलेगा।
13 से 20 अक्टूबर तक विशेष अभियान
जी हाँ आपने सही पढ़ा ग्वालियर नगर निगम ग्वालियर 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक एक विशेष अभियान चलाने जा रही है इसका नाम है ‘‘स्वच्छ दिवाली 01 रुपये वाली’’, इसका मुख्य उद्देश्य दिवाली की सफाई के दौरान घरों से निकलने वाला अनुपयोगी सामान को इकट्ठा करना, अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर अनुपयोगी सामान एकत्रित कर आरआरआर सेंटर पर लाया जाएगा, उसकी रिपेयरिंग कर 01 रुपए में जरूरतमंद व्यक्ति को दिया जाएगा।
RRR सेंटर का ये होगा रोल
अपर आयुक्त टी प्रतीक राव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघप्रिय के निर्देश पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा अनुपयोगी वस्तुओं को रिड्यूस, री साइकिल एवं रीयूज के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।
1 रुपये में मिलेगा जरुरत का सामान
इसके लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा विधानसभा वार एक विशेष वाहन चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से घर घर जाकर अनुपयोगी सामान को एकत्रित किया जाएगा तथा ट्रिपल आर सेंटर पर पुनः उपयोग हेतु तैयार किया जाएगा। इसके बाद अभियान चलाकर शहर के जरूरतमंद लोगों को 01 रुपये में एक वस्तु के आधार पर एक व्यक्ति को पांच वस्तुऐं उपलब्ध कराई जायेंगी।
नगर निगम ने अभियान में साथ देने की अपील की
नगर निगम ने अपील की है कि शहर के नागरिक इस पहल में सहभागी बनकर अपने घरों की अनुपयोगी ऐसी वस्तुएं जिन्हें रिड्यूस, री साइकिल अथवा रीयूज किया जा सके, जिसमें कपड़े, किताबें ,पेपर ,लोहा, प्लास्टिक, गद्दे, जूते एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि अपने घर पर निकाल कर तैयार रखें तथा नगर निगम के सामग्री संग्रहण वाहन को उपलब्ध करायें। जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति के घर की आवश्यकता पूर्ण हो सके।





