गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग, 12 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, 50 लाख से अधिक का नुकसान

Fire-in-the-cardboard-factory-

ग्वालियर । शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरलानगर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने बड़ा रूप ले लिया। मौके पर पहुंची 12 फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अग्निकांड मेंबकरीब 50 लाख का नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी है।

उपनगर ग्वालियर के बिरलानगर इंडस्ट्रियल एरिया में मुकेश शर्मा की  चंदा पैकेजिंग के नाम से गत्ते की फैक्ट्री है। बीती देर शाम अचानक आग भड़क गई। फैक्ट्री  में भारी मात्रा में गत्ता, पुट्ठा और कागज सहित अन्य सामान भरा था । जिसके चलते आग ने जल्दी ही बड़ा रूप ले लिया । आग लगने की खबर मिलने पर फैक्ट्री  मालिक और अन्य लोग इकट्ठा हो गये इस बीच सूचना पर फायर ब्रिगेड का अमला भी जा पहुंचा उसके फायर कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की और  फिर काफी मशक्कत के बाद 12 गाड़ी पानी फेंककर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फायर आफिसर उमंग प्रधान के मुताबिक फैक्ट्री में फायर सेफ्टी सिस्टम से जुड़े नियमों की अनदेखी मिली है। उधर फैक्ट्री मालिक मुकेश शर्मा अग्निकांड में लगभग 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगा रहे है। उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की सम्भावना जताई है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News