सीएम के निर्देश के बाद प्रदेश में लगातार जारी एक्शन, ग्वालियर अंतर्गत भितरवार प्रशासन ने मुक्त कराई 5 करोड़ की सरकारी जमीन

नया बस स्टैण्ड मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर की जमीन पर 10 लोगों के द्वारा टीन शेड व दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया था।

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारियों को भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई और सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है, जिसके तहत रविवार को भितरवार में जिला प्रशासन, नगर पंचायत और पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की।

प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण

ग्वालियर जिला प्रशासन ने भितरवार तहसील में श्री राधाकृष्ण मंदिर से जुड़ी लगभग 0.293 हैक्टेयर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन की बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ रूपए अनुमानित की गई है। वहीं, अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसडीएम भितरवार डी एन सिंह ने बताया कि कस्बे में नया बस स्टैण्ड मुख्य मार्ग पर स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर की जमीन पर 10 लोगों के द्वारा टीन शेड व दुकानें लगाकर अतिक्रमण किया गया था। इसी को लेकर रविवार को प्रशासन ने कार्रवाई की और अतिक्रण को हटाया, जिसके बाद वहाँ की जमीन को सुरक्षित किया गया।

Gwalior

ये अधिकारी रहे शामिल

सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई में एसडीओपी भितरवार जितेंद्र नगाइच, तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाबूलाल कुशवाह और टीआई चंद्रशेखर कुशवाह शामिल रहे।

Gwalior


Other Latest News