Exclusive: जनवरी से ही शेजवलकर ने बढ़ा दी थी सक्रियता, संघ बहुत पहले दे चुका था हिंट

gwalior-bjp-candidate-shejwalkar-was-active-from-January-

ग्वालियर । भारतीय जनता पार्टी ने महापौर विवेक शेजवलकर को ग्वालियर से पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। कुछ लोगों के लिए ये खबर या यूं कहें ये नाम आश्चर्य करने वाला हो सकता है लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि विवेक शेजवलकर का नाम पार्टी स्तर पर पहले ही तय हो चुका था । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ विवेक शेजवलकर को बहुत पहले ही हिंट कर चुका था और संघ के इशारे के बाद से ही शेजवलकर ने अचानक शहर में सक्रियता बढ़ा दी थी।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ भले ही राजनीतिक दल नहीं है लेकिन भाजपा की राजनीति में उसका पूरा दखल रहता है । भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो भाजपा के अधिकांश महत्वपूर्ण फैसले संघ की सहमति के बिना लागू नहीं होते, ये बात अलग है कि संघ और भाजपा कभी इसे स्वीकार नहीं करते । चुनावों में टिकट वितरण भी एक ऐसा ही महत्वपूर्ण फैसला होता है और इसमें संघ की पसंद भाजपा के लिए सर्वोपरि होती है।  ग्वालियर से पार्टी उम्मीदवार घोषित किए गए विवेक शेजवलकर भी संघ की ही पसंद है।  भाजपा और संघ से जुड़े सूत्रों की बात पर भरोसा करें तो विवेक शेजवलकर का नाम बहुत पहले पार्टी फोरम पर पहुंच गया था। संघ ने भी श्री शेजवलकर को हिंट कर दिया था यदि वजह रही कि आज से चार महीने पहले ही महापौर विवेक शेजवलकर ने जनता के बीच सक्रियता बढ़ा दी थी। 04 जनवरी 2019  से महापौर ने “आज की चाय आपके द्वार” कार्यक्रम शुरु कर दिया और वार्ड दर वार्ड जाकर जनता तक सीधी पहुंच बनाई । महापौर के साथ नगर निगम का पूरा अमला रहता और जो जन समस्या पब्लिक बताती उसके निपटारे के निर्देश महापौर तत्काल देते। ये बाात अलग है कि महापौर शेजवलकर के पीठ फेरने के बाद  अधिकारी भी वहां से निकल जाते । महापौर का ये कार्यक्रम लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने वाले दिन तक चलता रहा। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News