MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

Gwalior News : बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में कीड़े! जिला अस्पताल के पास पहुंची शिकायत, दवा के वितरण पर लगी रोक

Written by:Atul Saxena
कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला अभी थमा नहीं है इस बीच ग्वालियर में एक महिला ने एंटीबायोटिक सिरप में कीड़े मिलने की शिकायत की है, महिला की शिकायत पर सिविल सर्जन ने दवा का सेंपल जाँच के लिए भेज दिया है। 
Gwalior News : बच्चों के एंटीबायोटिक सिरप में कीड़े! जिला अस्पताल के पास पहुंची शिकायत, दवा के वितरण पर लगी रोक

छिंदवाड़ा में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से हुई करीब 25 बच्चों की मौत के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार द्वारा  अतिरिक्त सतर्कता और सुरक्षा बरती जा रही है, इस बीच ग्वालियर जिला अस्पताल पहुंची एक महिला ने बच्चे के एंटीबायोटिक सिरप एजिथ्रोमाइसिन में कीड़े मिलने की शिकायत की है, शिकायत मिलते ही सिविल सर्जन एक्शन में आये और उस बैच की दवा के वितरण को रोक दिया।

ग्वालियर जिला अस्पताल के अंतर्गत आने वाले मुरार जच्चा खाने यानि मुरार प्रसूति गृह की ओपीडी में अपने बच्चे के साथ पहुंची एक महिला ने अस्पताल से शिकायत की कि उसे बच्चे के लिए जो सिरप दिया गया है उसमें कीड़े हैं, शिकायत सुनते ही सिविल सर्जन आरके शर्मा तत्काल अस्पताल पहुंचे और महिला से बात की।

महिला ने की सिरप में कीड़े की शिकायत

सिविल सर्जन ने महिला से एजिथ्रोमाइसिन सिरप की शीशी ले ली और उसके सेंपल लेने के निर्देश देकर बोतल को सील करवा दिया, सिविल सर्जन आरके शर्मा के मुताबिक महिला ने जो सिरप की बोतल दी वो खुली हुई थी उसने कहा इसमें कुछ काला दिख रहा है संभवतः वो कीड़ा है।

एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक सिरप के वितरण पर रोक

उन्होंने कहा हमने महिला की शिकायत पर सतर्कता बरतते हुए उससे वो सिरप की शीशी ले ली और स्टोर में मौजूद एजिथ्रोमाइसिन एंटीबायोटिक सिरप के वितरण को रोक दिया है, उन्होंने बताया कि हमें दवाएं भोपाल से मिलती है, इस शिकायत की जानकारी हमने राज्य सरकार को जानकारी दे दी है।

जाँच के बाद मालूम चलेगा सिरप में कीड़ा है या नहीं 

गौरतलब है कि पिछले दिनों छिंदवाड़ा में कफ सिरप कोल्ड्रिफ पीने से 25 बच्चों की मौत ने दवाओं की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसके बाद से सरकार ने सख्ती के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत बच्चों को दी जाने वाली दवाओं में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है यही कारण है कि शिकायत मिलते ही ग्वालियर सिविल सर्जन ने तुरंत एक्शन लिया है, हालाँकि अभी ये स्पष्ट होना शेष है कि दवा में वाकई कीड़ा है या नहीं?