MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

सराफा बाजार में खुले आम फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10-10 हजार का था इनाम, पुलिस ने 48 घंटों में दबोचा

Written by:Atul Saxena
एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है, कपिल यादव पर विभिन्न थानों में 12 अपराध दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट आदि के मामले हैं। 
सराफा बाजार में खुले आम फायरिंग करने वाले बदमाश गिरफ्तार, 10-10 हजार का था इनाम, पुलिस ने 48 घंटों में दबोचा

ग्वालियर के मुरार सराफा बाजार में एक ज्वेलरी शॉप पर खुले आम फायरिंग कर दहशत फ़ैलाने वाले बदमाशों को पुलिस ने 48 घंटों में दबोच लिया, पुलिस ने इन बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था, घटना के बाद से पुलिस की कई टीमें लगातार सर्चिंग कर रहीं थी और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने जंगल में छिपे आरोपियों को पकड़ लिया, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार और बाइक जब्त की है।

दो दिन पहले 24 नवंबर को ग्वालियर शहर के मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाज़ार सराफा बाजार में उदय ज्वैलर्स एवं विवाह साड़ी की दुकान पर चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने जान से मारने की नियत से अवैध हथियारों से कई राउंड फायर किए थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फ़ैल गई थी, व्यापारियों ने दुकानें बंद कर आक्रोश जताया था और  पुलिस को बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की थी, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ने भी पुलिस अधीक्षक से आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की थी।

पुलिस की 8 टीमों ने की बदमाशों की घेराबंदी 

घटना की गंभीरता और व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया और एडिशनल एसपी अनु बेनीवाल, एडिशनल एसपी विदिता डागर, एडिशनल एसपी सुमन गुर्जर, एडिशनल एसपी जयराज कुबेर के नेतृत्व में 8 टीमें गठित की , इन टीमों को सीएसपी नागेन्द्र सिंह सिकरवार, सीएसपी अतुल कुमार सोनी, एसडीओपी मनीष यादव एन लीड किया और चुनौती स्वीकार कर बदमाशों को पकड़ने की मुहिम शुरू की, पुलिस ने घटना के बाद 24 घंटों में बदमाशों को चिन्हित कर लिया  पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज इकट्ठे करना शुरू किये, मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया।

जौरासी के जंगलों से हथियार समेत दो बदमाश दबोचे 

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना का षड्यंत्रकारी अरविंद यादव निवासी बड़ा गाँव ग्वालियर एवं दुकान के अन्दर जाकर फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी हिमांशु यादव निवासी झाँसी उत्तर प्रदेश को जौरासी के जंगलों से हथियार सहित दबोच लिया, गौरतलब है कि घटना के बाद एसपी धर्मवीर सिंह का बदमाशों से सामना हो गया था उन्होंने गोलियां भी चलाई थी लेकिन बदमाश बाइक छोड़कर जौरासी के जंगल में भाग गए थे। इस घटना में जुड़े शामिल कपिल यादव और अमन यादव को पुलिस पहले ही शॉर्ट एनकाउन्टर में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

शातिर अपराधी है कपिल यादव 

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार बदमाशों का आपराधिक रिकॉर्ड है, कपिल यादव पर विभिन्न थानों में 12 अपराध दर्ज हैं जिनमें हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एससी/एसटी एक्ट, मारपीट आदि के मामले हैं।  कपिल यादव पर 04 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है जिसमें एक प्रकरण में वर्ष 2024 मेें एनएसए की कार्यवाही भी हुई थी और 03 माह के लिए केन्द्रीय जेल रीवा में बंद था।

इन बदमाशों पर भी कई मामले दर्ज हैं 

इसके अलावा अरविंद यादव पर 04 प्रकरण मारपीट, आर्म्स एक्ट व रंगदारी के पंजीबद्ध हैं, हिमांशु यादव पर डकैती, रंगदारी, व आर्म्स एक्ट के 03 प्रकरण पंजीबद्ध हैं और अमन यादव पर 06 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, मारपीट, एससी/एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट़ के पंजीबद्ध हैं एवं बदमाश के खिलाफ 04 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है, ये अपराध ग्वालियर जिले के अलावा आसपास के जिलों के थानों में पंजीबद्ध हैं।

अतुल सक्सेना की रिपोर्ट