MP Breaking News
Sun, Dec 7, 2025

लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने खोज निकाले 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल, की ये अपील

Written by:Shyam Dwivedi
ग्वालियर पुलिस ने गुम हुए 1 करोड़ 82 लाख रुपये के मोबाइल और टेबलेट उसके असली हकदार को लौटा दिये हैं। जिसके बाद सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और उनकी टीम का आभार जताया।
लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस ने खोज निकाले 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के मोबाइल, की ये अपील

तकनीक के इस युग में मोबाइल फोन मनुष्य के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, जब ये पास नहीं होता तो अधिकांश लोग खुद को अधूरा सा महसूस करते हैं उन्हें लगता है कि कुछ कमी है और यदि मोबाइल गुम हो जाए यानि खो जाए तो समझा जा सकता है की स्थिति क्या होती होगी? आज ऐसे है परेशान लोगों के चेहरों पर ग्वालियर पुलिस ने मुस्कान लौटा दी है, पुलिस ने गुम हुए 1 करोड़ 82 लाख रुपये के मोबाइल और टेबलेट उसके असली हकदार को लौटा दिये हैं।

ग्वालियर पुलिस ने 736 लोगों के चहेरों पर लौटाई मुस्कान

ग्वालियर एसपी ऑफिस में आज एक कार्यक्रम आयोजित कर एसपी धर्मवीर सिंह ने सहयोगी अधिकारियों के साथ मिलकर 736 मोबाइल और टेबलेट उसके असली हकदारों को लौटा दिये, जब फोन वापस मिले तो लोगों को चेहरों पर खुशी और संतुष्टि का जो भाव था वो शब्दों में समझाना मुश्किल है,

ग्वालियर पुलिस को प्रतिदिन मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो रहे हैं। दरअसल ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल को मोबाइल फोन गुम होने, चोरी होने की शिकायतें लगातार मिलती हैं, लोग अब तकनीक का उपयोग कर केंद्र सरकार के एप पर शिकायतें करतें हैं जिसका सार्थक परिणाम आता है, ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल टीम ने शिकायती आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जुलाई-दिसम्बर 2025 की अवधि में CEIR PORTAL के माध्यम से विभिन्न कम्पनियों के 736 मोबाइलों एवं टेबलेट को देश के अलग-अलग राज्यों एवं शहरों से खोज निकाला, इन बरामद मोबाइल और टेबलेट की कुल कीमत लगभग 01 करोड़ 82 लाख रुपये है। जिन्हें मोबाइल वापस मिले उनमें से कोई ई-रिक्शा चलाता है तो प्लंबर है, कोई गृहणी है तो कोई शासकीय सेवक, कोई दिव्यांग है तो कोई बहुत गरीब, कोई विद्यार्थी है तो कोई प्राइवेट जॉब करता है जब उन्हें उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिला तो उनकी खुशी देखते ही बनती थी।

लावारिस मिले फोन पुलिस को सौंपने वालों का सम्मान किया

मोबाइल मिलने के बाद सभी 736 लोगों ने ग्वालियर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और उनकी टीम का आभार जताया। इस मौके पर ग्वालियर पुलिस ने उन नागरिकों को भी प्रोत्साहन हेतु प्रशस्ति पत्र दिये जिन्होंने जागरुक नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुये लावारिस मिले मोबाइलों को साइबर सेल में आकर स्वयं जमा करा कर सराहनीय कार्य किया वहीं साइबर सेल की टीम को उक्त सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत करने की घोषणा की।

क्या है CEIR पोर्टल?

सीईआईआर पोर्टल सीईआईआर (सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) भारत सरकार दूरसंचार विभाग का पोर्टल है। एसपी ने बताया कि CEIR-Sanchar Saathi की मदद से कोई भी व्यक्ति अपने चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लाक कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसके बाद पुलिस द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को आसानी से खोजा जा सकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन खो जाए तो इस एप का उपयोग कर शिकायत दर्ज करायें, पुलिस आपकी मदद करेगी।

मोबाइल गुम होने पर पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत

अगर अपका मोबाइल गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले नजदीकी थाने जाकर शिकायत दर्ज करायें और अपनी सिम को संबंधित कंपनी से पुनः निकलवायें, इसके बाद सीईआईआर पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक करें जिसमे थाना का शिकायती आवेदन, मोबाइल का बिल और अपना एक पहचान पत्र पॉर्टल पर अपलोड कर आवेदन ऑनलाइन जमा करें। उसके बाद आपको एक 18 अंकों की एक रिक्वेस्ट आईडी मिल जायेगी जिससे शिकायत की स्थिति का पता किया जा सकेगा।

ग्वालियर से अतुल सक्सेना की रिपोर्ट