ग्वालियर जिले के सभी स्कूलों व आँगनबाड़ियों में 30 जुलाई को अवकाश
ग्वालियर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही अति वर्षा एवं अत्यधिक बारिश की चेतावनी (ओरेंज अलर्ट) को देखते हुए कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है, कलेक्टर ने आदेश दिया है कि 30 जुलाई को ग्वालियर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में प्ले ग्रुप व पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चों के लिए छुट्टी रहेगी। इसी तरह जिले की सभी आँगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों के लिए छुट्टी रखने का निर्णय लिया गया है।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग को दिए निर्देश
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों व स्कूल संचालकों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराएँ। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व परियोजना अधिकारियों को दिए हैं।
गुना जिले के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 अगस्त तक छुट्टी घोषित
गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने जिले में लगातार हो रही बारिश और आने वाले दिनों में तेज बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों में 1 अगस्त तक छुट्टी की घोषणा की है, कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिनों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है इसलिए जिले के कक्षा नर्सरी से 12वीं तक जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में और आंगनबाड़ी केंद्रों में 30 जुलाई 31 जुलाई और 1 अगस्त की छुट्टी घोषित की गई है।
⏩ #गुना – जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के दृष्टिगत कक्षा नर्सरी से 12वीं तक जिले के समस्त विद्यालयों में दिनांक 30 जुलाई से 01 अगस्त 2025 (तीन दिवस) का अवकाश घोषित – कलेक्टर श्री कन्याल#Guna @CMMadhyaPradesh @DrMohanYadav51 @JansamparkMP @GwaliorComm@guna_police @mohdept pic.twitter.com/L20FAPw2hk
— Collector Guna (@CollectorGuna) July 29, 2025





