उपायुक्त का निरीक्षण, लंबे समय से अनुपस्थित 5 कर्मचारियों की सेवा समाप्त करने के निर्देश

 ग्वालियर। नगर निगम के  उपायुक्त (स्वास्थ्य) सत्यपाल सिंह चौहान ने आज  क्षेत्र क्रमांक 14  में साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ही उपायुक्त ने कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की जिसमें कई कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए उनका 1 दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए इनमें 5 कर्मचारी ऐसे थे जो लंबे समय से उपस्थित थे जिनकी सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए।

पिछले कुछ समय से शहर की साफ़ सफाई को लेकर अलर्ट हुए नगर निगम प्रशासन ने आज भी सख्ती दिखाई। नगर निगम के उपायुक्त( स्वास्थ्य) श्री चौहान ने क्षेत्र क्रमांक 14 के वार्ड 29 और वार्ड 60 का निरीक्षण किया। इस दौरान कई जगह गंदगी देखकर उन्होंने सफाईकर्मियों को फटकार लगाईं।  उन्होंने डब्ल्यूएचओ को निर्देश दिए की नियमित रूप से झाड़ू लगे तथा सभी घरों में गाड़ी पहुंचे और नियमित कचरा उठना चाहिए।  इसके साथ ही जब उन्होंने हाजिरी चैक की तो वार्ड 29 में एक नियमित कर्मचारी इंद्र कुमार पिछले 9 महीने से अनुपस्थित थे जिन्हें तत्काल सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए गए इसके साथ ही चार आउट सोर्स कर्मचारी भी लंबे समय से अनुपस्थित थे । जिसमें रामबाबू, कृष्णाबाई, परशुराम ,  ब्रज  पिछले काफी समय से अनुपस्थित चल रहे थे जिन्हें तत्काल सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान ही उपायुक्त श्री चौहान ने एजी ऑफिस पुल के दोनों ओर, एजी ऑफिस पुल से  राजमाता चौराहे तक एवं पुल से मंशापूर्ण हनुमान मंदिर तक दोनों ओर वीडर मशीन से गाजर घास कटवाई गई तथा साफ-सफाई कराई गई।


About Author
Avatar

Mp Breaking News