Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

गंदे पानी पर अफसरों के गोलमोल जवाब से भड़के मंत्री कहा “मैं बैठक से चला जाऊंगा”

minister-angry-on-officer-answer-on-water

ग्वालियर  । प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार की अध्यक्षता में आज हुई  जिला योजना समिति ग्वालियर की बैठक में जमकर हंगामा हुआ , बैठक में मौजूद कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर नगर निगम और पीएचई के अफसरों के जवाब से भड़क गए। वे कहने लगे “अगर आप लोग ऐसे ही जवाब देंगे तो मैं बैठक से चला जाउंगा क्योंकि हम में हिम्मत नहीं है, कि बीजेपी शासित नगर निगम के 40 साल के पापों को भुगते। उधर योजनाओं में घोटाले की शिकायतों पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जो भी घोटाले करेगा वह ठेकेदार हो या अन्य कोई  उसको बख्शा नहीं जायेगा लेकिन इसके साथ विकास को भी गति देना होगी । 

दरअसल बैठक में मौजूद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का गुस्सा तब उबल पड़ा जब प्रभारी उमंग सिंघार की मौजूदगी में निगम कमिश्नर और पीएचई के अधिकारी गंदे पानी और पीले पानी की समस्या को लेकर गोलमाल जवाब देने लगे। इतना सुन मंत्री तोमर  निगम कमिश्नर संदीप माकिन और पीएचई के इंजीनियर आरएलएस मौर्य पर विफऱ पड़े। प्रद्युम्न सिंह तोमर को देखकर दक्षिण विधानसभा के विधायक प्रवीण पाठक और पूर्व विधानसभा के विधायक मुन्नालाल गोयल ने अमृत योजना के तहत किए जा रहे कामों को लेकर निगम और पीएचई के अफसरों पर भ्रष्ट्राचार के आरोप लगा दिए। प्रवीण पाठक ने कहा कि जब अमृत योजना के तहत अच्छी सड़कों को उखाड़ दिया गया है… पाइप लाइन डालने के बाद जो रोड डाली गयी है… उसमें से कोई एक सप्ताह में, तो कोई दो दिन में बैठ गयी है। जिससे उनकी और सरकार की छवि खराब हो रही है। दोनों ही विधायक बकायदा निगम के द्वारा उनकी विधानसभा में काम किए जा रहे है कामों की पूरी पूरी रिपोर्ट और पेपर कांटिग साथ लेकर आए थे। आपको बता दें कि कमलनाथ सरकार बनने के बाद ये दूसरी बार जिला योजना समिति की बैठक हो रही है। जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर,लाखन सिंह यादव, इमरती देवी, विधायक मुन्नालाल, प्रवीण पाठक और बीजेपी विधायक भारत सिंह कुशवाह शामिल हुए है।  बैठक के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार  ने कहा कि अमृत योजना में ठेकेदारों को फाइनल नोटिस दिया जा रहे है, उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच करना अलग बात है वहीं विकास करना अपनी बात है। निगम बीजेपी की है, इसलिए दिक्कतें आ रही है। बिजली कटौती को लेकर किये सवाल पर  उन्होंने कहा कि  अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गये है किसी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नही जी जाएगी।


About Author
Avatar

Mp Breaking News