श्रेय की होड़ में भूमिपूजन पर सियासत, अनूप मिश्रा ने सिंधिया को दी यह चेतावनी

politics-on-inauguration-of-hospital-in-gwalior-mp-mishra-warn-to-scindia-

ग्वालियर।  शहर के लोगों के लिए लम्बे समय से बहुप्रतीक्षित एक हजार बिस्तर के अस्पताल पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। 5 मार्च को गुना शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथों होने जा रहे इसके भूमिपूजन को लेकर अब विवाद छिड़ गया है । तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री और मौजूदा मुरैना-श्योपुर सांसद अनूप मिश्रा इसे लेकर मैदान में है। उन्होंने चेतावनी दी है कि किसी हालत में सिंधिया को अस्पताल का भूमिपूजन नहीं करने देंगे।  

ग्वालियर में पत्रकारों से बात करते हुए सांसद अनूप मिश्रा क्योंकि यह प्रोजेक्ट तत्कालीन बीजेपी सरकार का था। जिसका शिलान्यास  2009 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। लेकिन कुछ विवादों के कारण तय समय में काम पूरा नहीं हो पाया। 2018 में उस काम को गति मिल गयी थी। साथ ही अस्पताल के निर्माण की नींव भी पड़नी शुरू हो गयी थी।अब प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आ गयी है।  वो बीजेपी सरकार के कामों का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है जिसे वे पूरा नहीं होने देंगे। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News