अतिथि देवो भवः की तरह पीएम का स्वागत करो और 12 को बोरिया बिस्तर बांधकर लौटा दो

scindia-attack-on-narendra-modi-in-gwalior

ग्वालियर । लोकसभा चुनाव में पहली बार ग्वालियर सीट के लिए चुनावी सभा लेने आये कांग्रेस के महासचिव सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि सुना है मोदी जी कल ग्वालियर आ रहे हैं। वैसे  उनके दर्शन तभी होते हैं जब मध्य प्रदेश में  चुनाव होते हैं, नहीं तो गायब रहते हैं। ये मेरा शहर है और मैं चाहूंगा, हमारे प्रधानमंत्री होने के नाते ग्वालियरवासी उनका स्वागत करें। अतिथि देवो भवः..ग्वालियर का इतिहास रहा है उनका आत्मीय स्वागत करें  लेकिन 12 तारीख को उनका बोरी- बिस्तर बांधकर रवानगी भी कर दे।  क्योंकि पहले अतिथि का स्वागत होता है और फिर उसकी विदाई भी होती है। 

कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह के समर्थन में बीती रात आयोजित सभा में सांसद सिंधिया ने कहा कि पिछले 15 सालों में भाजपाइयों का विकास हुआ है और मेरा ग्वालियर बहुत पिछड़ा है। उन्होंने कहा कि 70 और 80 के दशक में ग्वालियर की गिनती प्रदेश ही देश के महत्वपूर्ण शहरों में होती थी। यहाँ सबकुछ था। लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार की अनदेखी की वजह से सब बर्बाद हो गया। उन्होंने कहा कि मेरे पूज्य पिताजी ने ग्वालियर बामोर और मालनपुर में उद्योग स्थापित किये लेकिन बीजेपी की सरकार ने उसमें भी ताले डलवा दिए। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सिंधिया ने कहा कि वे इअब ग्वालियर या गुना में होते हैं तो उन्हें मेरी दादी की याद आती है लेकिन जिस राजमाता साहब ने भाजपा की नींव रखी वे उन्हें केवल नाम के लिए याद रखते है यहाँ उनके नाम का हवाई अड्डा तो बना दिया लेकिन एक कौआ भी नहीं उड़ा पाए। जब हमारी सरकार थी तो यहाँ मैंने हवाई सेवा शुरू कराई लेकिन इनकी सरकार आते ही उसे भी बंद कर दिया। मतलब इन्हें विकास से नहीं विनाश से मतलब है। हमने 15 साल प्रदेश सरकार और 5 साल देश की भाजपा सरकार के देख लिए जो विकास का पहिया पटरी से उतरा है उए वापस लाने के लिए 12 मई को कांग्रेस को और अशोक सिंह को जीत दिलवाइए।


About Author
Avatar

Mp Breaking News