कांग्रेस में उथल पुथल, अब आधा दर्जन सिंधिया समर्थक नेताओं के इस्तीफे

scindia-supporter-congress-leader-resign-from-party-post-in-gwalior-

ग्वालियर। राहुल गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद अब प्रदेश पदाधिकारियों ने भी इस्तीफे देना शुरू कर दिया है। आज शाम सिंधिया समर्थक छह प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। खास बात ये है कि इन पदाधिकारियों ने ये इस्तीफा कांग्रेस कार्यालय की जगज निजी होटल में पत्रकार वार्ता बुलाकर दिया। जिसमें जिला अध्यक्ष मौजूद नहीं थे। पदाधिकारियों ने इस्तीफे लेकर एक सन्देशवाहक को भोपाल रवाना कर दिया है वहीं सिंधिया को सभी इस्तीफे मेल कर दिए हैं।

लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में उथल पुथल है और इस्तीफों का दौर जारी है। राहुल गांधी के बाद पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद सिंधिया समर्थक नेताओं  ने इस्तीफों की होड़ मची है। कल सिंधिया समर्थक मंत्री इमरती देवी द्वारा प्रदेश उपाध्यक्ष पद से और प्रदेश महामंत्री दुष्यंत साहनी(मुरैना लोकसभा प्रभारी) द्वारा महामंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ग्वालियर के 6 प्रदेश पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया।


About Author
Avatar

Mp Breaking News