रेत की अवैध वसूली मामले में गिरी गाज, नायब तहसीलदार सस्पेंड

narmadapuram-commissioner-suspend-nayab-tehsil-dar-of-harda

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रेत डंपर वालों से 70 हजार रुपए की रिश्वत के आरोपों से घिरे तत्कालीन नायब तहसीलदार अनुराग उइके को नर्मदा पुरम के संभाग आयुक्त आरके मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। इस दौरान उनका मुख्यालय हरदा कलेक्टोरेट रहेगा। वहीं उनके साथ मौजूद रहीं नायब तहसीलदार सोनिया परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनसे एक हफ्ते में इस मामले में जवाब मांगा गया है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो 24 अक्टूबर को वायरल हुआ था। इस वीडियो में उइके के निजी वाहन चालक द्वारा रेत डंपर वालों से 60 से 70 हजार रुपए लेकर उनकी गाड़ी में रखने का खुलासा मीडिया में हुआ था। यही नहीं उइके के ड्राइवर ने रेत डंपर वालों द्वारा उसके साथ मारपीट की शिकायत भी थाने में दर्ज करवाई थी। कलेक्टर ने झालवां निवासी राहुल मीणा व अन्य की शिकायत की जांच कराई। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News