MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भूपेंद्र हुड्डा का आरोप- विधानसभा में सरकार ने सभी सवालों के दिए गुमराह करने वाले जवाब

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Last Updated:
भूपेंद्र हुड्डा का आरोप- विधानसभा में सरकार ने सभी सवालों के दिए गुमराह करने वाले जवाब

हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर गर्मी आ गई है। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सैनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीपीएल कार्ड, महिलाओं की योजना, कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। आम आदमी पार्टी ने भी लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है।

‘चुनाव बाद काटे 10 लाख BPL कार्ड’ – दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने चुनाव से पहले जानबूझकर बीपीएल कार्ड की संख्या 27 लाख से बढ़ाकर 51 लाख कर दी, जिससे करीब 75% आबादी गरीबी रेखा के नीचे दिखी। उन्होंने कहा कि “इतनी गरीबी तो आजादी के समय भी नहीं थी।” अब चुनाव के बाद 10 लाख से ज्यादा बीपीएल कार्ड काट दिए गए, जिससे करीब 25% वोटर प्रभावित हुए हैं। दीपेंद्र ने इसे “असली वोट चोरी” बताया और कहा कि सरकार ने जनता को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए गुमराह किया।

‘सदन में गैरजिम्मेदार जवाब, सरकार ने बहस से भागा’ – भूपेंद्र हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा पूछे गए किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं मिला। हुड्डा ने कहा, “सीएम और मंत्री बिना तैयारी के आए थे। सभी जवाब गुमराह करने वाले थे।” कांग्रेस ने कानून व्यवस्था पर काम रोको प्रस्ताव रखा था, लेकिन सरकार ने उसे पहले दिन स्वीकार नहीं किया, जिससे कांग्रेस को सदन का बहिष्कार करना पड़ा।

‘हरियाणा बना असुरक्षित राज्य, अपराध चरम पर’

हुड्डा ने कहा कि हरियाणा अब देश के सबसे असुरक्षित राज्यों में शामिल हो चुका है। उन्होंने बताया कि राज्य महिला दुष्कर्म मामलों में तीसरे और अपहरण में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में 80 से ज्यादा संगठित आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं और एससी समुदाय और महिलाओं पर अपराध बढ़ रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में एफआईआर दर्ज कराने की व्यवस्था शुरू की गई थी, लेकिन अब अपराधियों को खुली छूट मिली है।

महिला योजना पर उठाए सवाल – ‘2100 रुपए का वादा अधूरा’

हुड्डा ने भाजपा की लाडो लक्ष्मी योजना को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले सभी महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने का वादा किया गया था, लेकिन अब इसे सिर्फ एक लाख रुपये सालाना आय वाली महिलाओं तक सीमित कर दिया गया है। उन्होंने मांग की कि अगर योजना अब शुरू हो रही है, तो पिछले एक साल का एरियर भी ब्याज सहित दिया जाए। AAP नेता अनुराग ढांडा ने भी कहा कि यह योजना हरियाणा की 1.4 करोड़ महिलाओं में से सिर्फ कुछ को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने इसे “महिलाओं के साथ धोखा” कहा।

किसानों, खिलाड़ियों और युवाओं के मुद्दों पर भी उठे सवाल

हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है। 24 फसलों पर एमएसपी देने का वादा किया गया, लेकिन अब तक फसलों के नाम तक नहीं बताए गए। उन्होंने कहा कि गन्ने का रेट नहीं बढ़ाया गया, जिससे किसान गन्ना बोने से पीछे हट रहे हैं। हुड्डा ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने एक भी खिलाड़ी को डीएसपी नहीं बनाया, जबकि कांग्रेस सरकार में 700 खिलाड़ियों को नौकरियां और 18 को डीएसपी पद मिले थे। विधायक बीबी बत्रा, गीता भुक्कल, अशोक अरोड़ा और रघुबीर कादियान ने भी सरकार की योजनाओं, आयुष्मान योजना में इलाज बंद होने, जलभराव की समस्या, और शहीद जवानों पर सवाल उठाए।