स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस बार भी पूरे जोश और सम्मान के साथ राजकीय समारोह आयोजित किया जाएगा। शुक्रवार को राजीव गांधी स्टेडियम में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ध्वजारोहण करेंगे, परेड की सलामी लेंगे और प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे। समारोह से पहले मुख्यमंत्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर पुष्प अर्पित कर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
ध्वजारोहण और परेड का निरीक्षण
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सुबह सबसे पहले युद्ध स्मारक पहुंचेंगे, जहां वे वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। इसके पश्चात वे स्टेडियम में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत करेंगे। जिला उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री खुली जीप में सवार होकर परेड में शामिल टुकड़ियों का निरीक्षण करेंगे और उन्हें सलामी देंगे। परेड की अगुवाई सिरसा एएसपी फैसल खान करेंगे। इस भव्य मार्च पास्ट में कुल 11 टुकड़ियां भाग लेंगी। साथ ही, मुख्यमंत्री प्रदेशवासियों के नाम संदेश देंगे और स्वतंत्रता सेनानियों, युद्ध वीरांगनाओं और उनके परिजनों को सम्मानित करेंगे।
विशेष कार्यक्रमों से सजेगा समारोह
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक रंग भरने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पुलिस अकादमी मधुबन के 410 रंगरूट सामूहिक पीटी (मास पीटी) में भाग लेंगे। इसके अलावा योगासन का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राएं और अन्य प्रतिभागी भाग लेंगे। पुलिस विभाग की तरफ से विशेष डॉग शो और बाइक शो का आयोजन किया जाएगा। इसके माध्यम से पुलिस के जवान अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपनी दक्षता और फुर्ती का प्रदर्शन करेंगे। SWAT टीम द्वारा मार्शल आर्ट का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के बाद देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी, जिनमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे विषय शामिल होंगे।
प्रशासन ने की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
समारोह में किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए 450 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी नरेंद्र बिजारणिया की अगुवाई में डीएसपी गुलाब सिंह, डीएसपी दलीप सिंह और डीएसपी मुख्यालय रवि खुंडिया मौके पर उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त, महम में डीएसपी रितेष सोढ़ी और सांपला में डीएसपी संदीप मलिक भी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे। स्टेडियम के चारों ओर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस नाके लगाए गए हैं, जहां कड़ी चेकिंग की जाएगी। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कार्यक्रम के चलते कोई भी रूट डायवर्जन नहीं किया गया है, जिससे आम नागरिकों को यातायात में असुविधा न हो।
आम जनता के लिए गेट नंबर एक
कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए आम नागरिकों को बस स्टैंड की ओर से गेट नंबर एक से प्रवेश दिया जाएगा। यहां विशेष चेकिंग व्यवस्था की गई है। वहीं, मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्ट अतिथियों के काफिले की एंट्री केवल गेट नंबर दो से की जाएगी, जिससे उनकी सुरक्षा में कोई बाधा न आए। आम लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मुख्य स्टेज से 400 मीटर दूर फुटबॉल, आर्चरी और स्केटिंग मैदान में की गई है। पार्किंग स्थल से स्टेडियम तक पैदल आने की व्यवस्था रहेगी। पार्किंग क्षेत्र में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे ताकि वाहन और जनसमूह की निगरानी प्रभावी ढंग से की जा सके।





