हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली में आज एक खास आयोजन हुआ जिसने पूरे क्षेत्र का माहौल उत्साह और ऊर्जा से भर दिया। ‘हरियाणा उदय’ अभियान के अंतर्गत आयोजित हुई ‘यूथ मैराथन’ में सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य था – नशे के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाना और फिटनेस को अपनाना। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की ओर से इस आयोजन को लेकर पूरा जोर दिया गया।
युवाओं का उत्साह, नशे के खिलाफ एकजुटता
‘यूथ मैराथन’ में भाग लेने आए युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौड़ का मकसद सिर्फ जीतना नहीं था, बल्कि नशे के खिलाफ समाज को एकजुट करना था। युवा हाथों में “Say No to Drugs”, “Stay Fit, Stay Happy” जैसे पोस्टर लेकर दौड़ते नजर आए।
लोगों का कहना था कि नशा समाज को खोखला कर रहा है और अब समय आ गया है कि युवा इसके खिलाफ खुलकर खड़े हों। इस मैराथन के जरिए यह संदेश भी दिया गया कि नशे से दूर रहकर ही स्वस्थ और सफल जीवन जीया जा सकता है।
ड्रग्स को पीछे छोड़ें, डबवाली के संग दौड़ें
आज सिरसा के डबवाली में ‘हरियाणा उदय’ के अन्तर्गत आयोजित भव्य ‘यूथ मैराथन’ के लिए मैं सभी युवाओं, प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का सहृदय आभार व्यक्त करता हूँ।
यह मेरे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि आज हरियाणा का हर परिवारजन नशे के… pic.twitter.com/eYUUqhcvEo
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 24, 2025
प्रधानमंत्री मोदी के ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से प्रेरित
कार्यक्रम में वक्ताओं ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित है। प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि फिटनेस का मतलब सिर्फ शारीरिक ताकत नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और सकारात्मक सोच भी है।
हरियाणा सरकार इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए फिटनेस को एक जन आंदोलन बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में ऐसे आयोजन किए जा रहे हैं, ताकि युवाओं को प्रेरणा मिले और वे व्यायाम, खेल और स्वच्छ जीवनशैली को अपनाएं।
‘हरियाणा उदय’ अभियान में नई ऊर्जा
‘हरियाणा उदय’ अभियान के अंतर्गत यह मैराथन सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान थी। इस पहल के तहत युवाओं को नशे से बचाने, उन्हें रोजगार, शिक्षा और खेल से जोड़ने के लिए कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
डबवाली में हुई मैराथन इस दिशा में एक सफल कदम माना जा रहा है, जहां युवाओं ने अपने जोश और भागीदारी से यह साबित कर दिया कि वे नशे के खिलाफ पूरी तरह तैयार हैं।
आयोजकों और सहयोगियों को मिला धन्यवाद
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन, स्कूल-कॉलेज, समाजसेवी संस्थाओं और पुलिस विभाग ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और सहयोगियों का दिल से आभार व्यक्त किया गया। मंच से कहा गया कि अगर हर शहर और गांव में इसी तरह के आयोजन हों, तो आने वाले समय में नशा पूरी तरह खत्म हो सकता है और हरियाणा एक स्वस्थ, मजबूत और जागरूक राज्य बन सकता है।





