MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

हरियाणा में अब ऐसे लगेगी इन कर्मचारियों की हाजिरी, विभाग ने अटेंडेंस का नियम बदला

Written by:Rishabh Namdev
शिक्षा विभाग को कई बार इस तरह की शिकायतें मिली कि कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते हैं जिससे कार्य प्रणाली पूरी तरह प्रभावित होती है। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत अब एक नया डिजिटल सिस्टम भी लागू किया गया है।
हरियाणा में अब ऐसे लगेगी इन कर्मचारियों की हाजिरी, विभाग ने अटेंडेंस का नियम बदला

हरियाणा शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला करते हुए कर्मचारियों की देरी से उपस्थिति और अनियमित हाजिरी पर रोक लगाने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किया है। दरअसल, विभाग द्वारा अब सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति को आधार आधारित फेस रिकॉग्निशन सिस्टम से दर्ज किया जाएगा। यह सिस्टम अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग की ओर से जारी निर्देशों के बाद लागू किया गया है। यानी अब जो कर्मचारी देर से पहुंचते हैं या हाजिरी लगाने में देरी करते हैं, उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक विभाग को कई बार शिकायत मिली है कि कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि कार्य प्रणाली प्रभावित हो रही है। अब शिकायत मिलने के बाद विभाग ने इस स्थिति को सुधारने का निर्णय लिया है और नया डिजिटल सिस्टम लागू कर दिया है जो रियल टाइम डेटा पर आधारित होगा।

कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा

वहीं अब कर्मचारियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। नए निर्देशों के मुताबिक सभी कर्मचारियों को सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक ड्यूटी समय में कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा। विभाग को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि कई कर्मचारी इस समय के दौरान कार्यालय में मौजूद नहीं होते, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि इस प्रणाली का उल्लंघन किया जाता है तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि फेस रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर आधार के रीयल ऑथेंटिकेशन सिस्टम से पूरी तरह एकीकृत है, जिससे उपस्थिति को सही तरह से दर्ज किया जा सकेगा और पारदर्शिता बनाए रखी जा सकेगी। साथ ही इसमें छेड़छाड़ भी नहीं की जा सकेगी।

डिजिटल तरीके से तकनीकी समस्याओं से राहत मिलेगी

आमतौर पर विभागों में अंगूठा लगाने वाली प्रक्रिया चलती आ रही है। ज्यादातर विभागों में बायोमेट्रिक मशीन पर बार-बार अंगूठा लगाना पड़ता है और उपस्थिति दर्ज हो जाती है, लेकिन कई बार इसमें तकनीकी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि अब इस डिजिटल तरीके से तकनीकी समस्याओं से भी राहत मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, एससीईआरटी गुरुग्राम और आईटी सेल को आदेश जारी करते हुए सिस्टम को तुरंत लागू करने के निर्देश दिए हैं।