हरियाणा सरकार जल्द ही अपने चुनावी वादे को पूरा करने की तैयारी में है। ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। समाज कल्याण विभाग की तरफ से इस योजना का प्रस्ताव मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भेजा गया है, जिसे जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
कैबिनेट मंत्री ने दी जानकारी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने सोमवार (21 जुलाई) को मीडिया से बातचीत में कहा, “मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश के अनुसार, सरकार इस योजना को लेकर तेजी से तैयारी कर रही है। योजना का प्रारूप तैयार कर लिया गया है और सीएमओ को प्रस्ताव भेज दिया गया है। जैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय और वित्त विभाग की मंजूरी मिलती है, योजना पर काम शुरू हो जाएगा।” कृष्ण बेदी ने कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए एक बड़ा कदम होगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री जल्द ही इस पर अपनी मुहर लगाएंगे।
पहले चरण में 50 लाख महिलाओं को लाभ
मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि इस योजना का लाभ राज्य की लगभग 50 लाख महिलाओं को पहले चरण में दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हमने चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हम बहनों को सम्मान देंगे और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगे। यह योजना उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।”
हरियाणा में महिलाओं की जनसंख्या लगभग 48 प्रतिशत है। सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना के माध्यम से महिलाओं की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जाए।
चुनावी वादे को पूरा करने की तैयारी
हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव के दौरान ‘लाडो लक्ष्मी योजना’ की घोषणा की थी। इसके तहत महिलाओं को प्रति माह 2,100 रुपये की आर्थिक सहायता देने का वादा किया गया था। अब सरकार इस योजना को हकीकत में बदलने की ओर बढ़ रही है।





