MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

Haryana: हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों पर सख्ती, सीएम सैनी ने दिए साफ निर्देश

Written by:Vijay Choudhary
Published:
Haryana: हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों पर सख्ती, सीएम सैनी ने दिए साफ निर्देश

हरियाणा सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को साफ शब्दों में कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द देश से बाहर निकाला जा रहा है। सरकार का उद्देश्य है कि हरियाणा की धरती पर एक भी अवैध घुसपैठिया न बचे।

X पर शेयर किया वीडियो, दिखाई कार्रवाई की झलक

मुख्यमंत्री सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ (BSF) के ज़रिए पश्चिम बंगाल सीमा पर वापस भेजते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा: हरियाणा में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान कर, उन्हें बीएसएफ के माध्यम से सीमा पर वापस भेजा जा रहा है। देश की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।”

‘कोई बख्शा नहीं जाएगा’: सैनी का सख्त संदेश

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि जो भी भारत की अखंडता और एकता को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ कहा: “देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था से खेलने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हरियाणा की सरजमीन पर अवैध गतिविधियां कतई स्वीकार नहीं की जाएंगी।”

ममता बनर्जी पर भी निशाना, ‘हमदर्दी देशविरोधी ताकतों से क्यों?’

मुख्यमंत्री सैनी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी सीधा हमला बोला। दरअसल, ममता बनर्जी ने हाल ही में यह कहा था कि भाजपा शासित राज्यों में पश्चिम बंगाल के गरीब बांग्ला भाषी मजदूरों को हिरासत में लिया जा रहा है और जबरन बांग्लादेश भेजा जा रहा है। उन्होंने इसे “भाषाई आतंक” करार दिया था। इस पर सैनी ने पलटवार करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की हमदर्दी गलत है। उन्होंने ममता के बयान को “एकता और सुरक्षा के खिलाफ” बताया।