हरियाणा की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सरकार ने 6 आईएएस और 21 एचसीएस अधिकारियों को स्थानांतरित (IAS Transfer) किया है। उन्हें तत्काल प्रभाव से नया पदभार संभालने का निर्देश दिया गया है। नियुक्ति से संबंधित आदेश चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने 15 दिसंबर सोमवार को जारी कर दिया है। एसडीओ, सीईओ, सचिव, ज्वाइंट सेक्रेटरी समेत कई पदों के प्रभार में बदलाव देखने को मिला है।
बैच 2018 के आईएएस अफसर योगेश कुमार को आयुक्त नगर निगम करनाल के पद पर भेजा गया है। साथ ही जिला नगर आयुक्त करनाल पद की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इससे पहले वह एचएएफईडी सेक्रेटरी पंचकूला और एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) हॉस्पिटैलिटी के पद पर कार्यरत हैं। डॉक्टर वैशाली शर्मा को इस कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।
सीईओ ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट अब कौन?
एचसीएस अधिकारी वत्सल वशिष्ठ को कार्यभार से मुक्त करते हुए आईएएस सोनू भट्ट को अतिरिक्त उपायुक्त-सह जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी गुरुग्राम पद पर भेजा गया है। उन्हें अतिरिक्त प्रबंध निदेशक एचएसआईआईडीसी और सीईओ ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट का प्रभार भी दिया गया है। इससे पहले वह करनाल में अतिरिक्त उपायुक्त जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के तौर पर काम कर रहे थे। जिला परिषद सीईओ करनाल और डीआरडीए करनाल का पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
इन आईएएस अफसरों को भी मिला नया पदभार
- बैच 2018 की आईएएस अधिकारी सुभीता ढाका जो पोस्टिंग के प्रतीक्षा कर रही थी, उन्हें अतिरिक्त उपायुक्त जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी पलवल पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- जयदीप कुमार को मिशन डायरेक्टर स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) पद पर भेजा गया है। इससे पहले वह अतिरिक्त उपायुक्त जिला-सह-नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी पलवल पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
- विवेक आर्य जींद और अतिरिक्त उपायुक्त-सह- जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, सीईओ जिला परिषद जींद और सीईओ डीआरडीए जींद को स्थानांतरित करके एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम डिस्टिक सिटिजन रिसोर्स इनफॉरमेशन ऑफीसर कुरुक्षेत्र पद पर भेजा गया है।
- अभिनव सिवाच को उपमंडल अधिकारी (नागरिक) बहादुरगढ़ पद पर भेजा गया है। पहले वह पेहोवा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
राज्य चुनाव आयोग के सचिव बदले (Haryana Transfer 2025)
एचसीएस अधिकारी गौरव कुमार राज्य चुनाव आयोग हरियाणा पद पर भेजा गया है। इससे पहले वह एडिशनल डायरेक्टर (एडमिनिस्ट्रेशन) सेकेंडरी एजुकेशन के साथ-साथ संयुक्त सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वहीं माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज का एडिशनल डायरेक्टर भारत भूषण गोगिया को बनाया गया है। सब डिविजनल ऑफिसर (सिविल) तोषम पद पर प्रदीप अहलावत-2 को भेजा गया है। जनरल मैनेजर हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम पद की जिम्मेदारी गायत्री अहलावत को सौंपी गई है। एसडीओ सिविल करनाल पद पर प्रदीप कुमार-3 और इंद्री एसडीओ (सिविल) पद पर अनिल कुमार यादव को पदस्थ किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट पलवल पद पर प्रीति रावत को नियुक्त किया गया है।
आईएएस और HCS तबादले की सूची यहाँ देखें




