हरियाणा के हिसार जिले के शांति नगर क्षेत्र में स्थित एक 42 साल पुराना हनुमान मंदिर अब विवादों में आ गया है। हिसार नगर निगम ने इसे सार्वजनिक जमीन पर बना ‘अवैध धार्मिक ढांचा’ घोषित करते हुए नोटिस जारी किया है। नगर निगम के अनुसार, यह मंदिर एक सार्वजनिक पार्क के भीतर 101 वर्ग मीटर भूमि पर बना है और इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत हटाना आवश्यक है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला
नगर निगम के संयुक्त आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी नोटिस में साफ कहा है कि सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, सड़कें या अन्य सरकारी जामीन पर धार्मिक निर्माण अवैध माने जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऐसे सभी ढांचों को हटाने के निर्देश पहले ही जारी कर रखे हैं। इसी क्रम में हिसार के इस मंदिर को भी चिन्हित किया गया और उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।
मंदिर को हटाने का नोटिस चिपकाया गया
हालांकि नोटिस नौ दिन पहले जारी किया जा चुका था, लेकिन इसे मंदिर पर हाल ही में सार्वजनिक रूप से चिपकाया गया, जिससे जनता में अचानक रोष फैल गया। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि अगर सात दिन के भीतर मंदिर को स्वयं हटा लिया जाता है, तो नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं करेगा। लेकिन यदि तय समयसीमा में मंदिर नहीं हटाया गया, तो निगम बलपूर्वक उसे ध्वस्त कर देगा।
स्थानीयों की बैठक और विरोध की रणनीति
नोटिस सामने आने के बाद शनिवार शाम को शांति नगर के स्थानीय निवासी और कई धार्मिक व सामाजिक संगठन एक आपात बैठक में जुटे। बैठक में सर्वसम्मति से नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया गया। लोगों का कहना है कि यह मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि उनकी पीढ़ियों की आस्था का केंद्र है।
बैठक में यह भी कहा गया कि यह मंदिर पिछले चार दशकों से मौजूद है और कभी इसे लेकर कोई विवाद नहीं हुआ। अब अचानक इसे अवैध बताकर हटाने की कार्रवाई जनता की धार्मिक भावनाओं पर कुठाराघात है। लोगों ने साफ कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे, लेकिन मंदिर को टूटने नहीं देंगे।
निगम का पक्ष कानून सर्वोपरि
हिसार नगर निगम के आयुक्त नीरज कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई किसी व्यक्तिगत मंशा से नहीं, बल्कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दायर अवमानना याचिका के आलोक में की जा रही है। उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशों के अनुसार ही यह नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अंतिम निर्णय सभी पक्षों को सुनने के बाद ही लिया जाएगा।
स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में
फिलहाल शांति नगर क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन शांतिपूर्ण बनी हुई है। स्थानीय पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है। नगर निगम की टीम फिलहाल किसी तरह की बलपूर्वक कार्रवाई से बच रही है, लेकिन जनता की प्रतिक्रिया और प्रशासनिक रवैये के बीच टकराव की आशंका बनी हुई है।





