भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए काम की खबर है। जोधपुर, भगत की कोठी और बिलासपुर समेत 10 ट्रेनें निरस्त कर दी गई है वही गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस इटावा को दोबारा से बहाल कर दिया गया है।
निकाय चुनाव: जनता चुनेगी महापौर-अध्यक्ष, दोबारा राजभवन भेजा अध्यादेश, वार्डों का आरक्षण आज
वही कोटा-इटावा-कोटा एक्सप्रेस दोबारा से बहाल हो गई है। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 19811 कोटा-इटावा एक्सप्रेस प्रतिदिन कोटा जंक्शन से 23.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 4.50 बजे गुना, 5.24 बजे म्याना, 5.36 बजे रायसेर, 5.48 बजे बदरवास, 6.02 बजे लुकवासा, 6.20 बजे कोलारस, 6.33 बजे खोंकर, 6.50 बजे शिवपुरी ,7.06 बजे खजूरी, 7.33 बजे पाराखेड़ा, 8.10 बजे रेंहट, 9.50 बजे ग्वालियर और फिर 13.30 बजे इटावा स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19812 इटावा-कोटा एक्सप्रेस इटावा स्टेशन से 17 बजे प्रस्थान कर 20.35 बजे ग्वालियर, 21.38 बजे रेंहट, 22.15 बजे पाराखेड़ा, 22.32 बजे खजूरी, 22.48 बजे शिवपुरी, 23.05 बजे खोंकर, 23.18 बजे कोलारस, 23.35 बजे लुकवासा, 23.50 बजे बदरवास पहुंचकर अगले दिन 00.02 बजे रायसेर, 00.14 बजे म्याना, 1,50 बजे गुना, 2.50 बजे रुठियाई, 7.05 बजे कोटा जंक्शन पहुंचेगी।
कर्मचारियों को आज मिल सकती है गुड न्यूज, सैलरी में होगा 50000 तक इजाफा! जानें ताजा अपडेट्स
यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मध्य प्रदेश के गुना, म्याना, रायसेर, बदरवास, लुकवासा, कोलारस, खोंकर, शिवपुरी, खजूरी, पाराखेड़ा, रेंहट, ग्वालियर, शनीचरा, मालनपुर, गोहद रोड, सोनी एवं भिंड स्टेशनों पर रुकेगी।वही इंदौर से चलने वाली शांति एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर,, इंदौर-बीकानेर, इंदौर-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को भी जल्द एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) तकनीक के कोच से चलाया जाएगा।
- गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 जून से 22 जून तक (12 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 12 जून से 23 जून तक (12 ट्रिप)।
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 22 जून तक।
- गाड़ी संख्या 22170 संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 23 जून तक ।
- गाड़ी संख्या 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक आज 25 मई से 24 जून तक।
- गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 30, 31 मई तथा 6, 7, 13, 14, 20 एवं 21 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 28 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23 एवं 25 जून को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर-बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से गुरुवार 26, 38 मई, 02, 04, 09, 11, 16, 18 एवं 23 जून को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से दिनांक 29, 31 मई, 05, 07, 12, 14, 19, 21 एवं 26 जून को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों में लगेंगे इकोनॉमी कोच
- दिसंबर के अंत तक रेवांचल, हमसफर, भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस सहित जोन की 11 ट्रेनों में एसी-3 इकोनॉमी कोच लगाए जाएंगे।
- एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस में 1 कोच जून के पहले सप्ताह से लगेगा।
- वही भोपाल-रीवा रेवांचल, हमसफर, जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम, जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस में एसी-3 इकोनॉमी कोच दिसंबर अंत तक लगेंगे।
- भोपाल-जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस (19711/19712) में 11 व 20-21 सितंबर से स्लीपर श्रेणी की जगह ये कोच लगाए जाएंगे।
- वर्तमान में एसी-3 श्रेणी में भोपाल-जयपुर का किराया 1090 रुपए है, नए कोच लगने से यह 10 फीसदी कम होगा यानि 110 रुपए कम होंगे और किराया 980 हो जाएगा।