26 सितंबर से मैहर रुकेगी 16 एक्सप्रेस ट्रेनें, 29 को भोपाल से चलेगी स्पेशल, 8 में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 10 के रूट बदले, कई रद्द

Pooja Khodani
Published on -
mp rail news

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के रेलयात्रियों (MP Railway News) के लिए खुशखबरी है। नवरात्रि में मैहर जाने वाले रेल यात्रियों (MP Rail Passenger) के लिए अच्छी खबर है। 26 सितंबर से 16 सुपरफास्ट ट्रेनें नवरात्र मेले में मैहर में 5 मिनट के लिए ठहरेंगी। इनमें से लगभग सभी ट्रेनें भोपाल रेल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति, इटारसी, बीना और संत हिरदाराम नगर स्टेशन से होकर गुजरती हैं। वही 8 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। इसके साथ ही भोपाल होकर सूबेदारगंज से सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेन चलेगी।

PM Kisan: नवरात्रि में किसानों को मिलेगी गुड न्यूज, खाते में आएंगे 12वीं किस्त के 2000! e-KYC और लाभार्थी लिस्ट पर अपडेट

वही रेलवे ने गाड़ी संख्या 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।यह भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी होकर गन्तव्य को जाएगी।गाड़ी संख्या 04121 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 27 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति गुरुवार को सूबेदारगंज स्टेशन से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 04122 सिकंदराबाद-सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक (5 ट्रिप) प्रति शुक्रवार को सिकंदराबाद स्टेशन से रात 9.50 बजे प्रस्थान करेगी।

मैहर स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ियां

  • गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 15645/15646 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 12293/12294 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रयागराज जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस

7 अक्टूबर से जबलपुर से चलेगी कानपुर-एलटीटी स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के बीच आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर व इटारसी स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी।वही जबलपुर से जाएगी यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन(आईआरसीटीसी) द्वारा स्वदेश दर्शन विशेष पर्यटन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 10 नवंबर को इंदौर स्टेशन से प्रारंभ होकर रानी कमलापति एवं जबलपुर स्टेशनों से होते हुए पुरी, गंगासागर के साथ कामाख्या यात्रा के लिए रवाना होगी।

ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

रेलवे के मुताबिक गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 3.45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 4.10 बजे, सतना 9.5 बजे, कटनी 10.20 बजे, जबलपुर 23.30 बजे अगले दिन इटारसी 3.25 बजे, भुसावल 8 बजे और 2.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04151 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 5.15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 9 बजे अगले दिन इटारसी 2.55 बजे, जबलपुर 6.15 बजे, कटनी 7.25 बजे, सतना 8.40 बजे, प्रयागराज 12.40 बजे और 3.25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन

इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक। गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अक्टूबर से 2 नंबवर तक।
  • गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक। गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक, गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।

ये ट्रेनें रहेंगे रद्द

  1. 11271 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक रद्द
  2. 11272 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 24 से 26 सितंबर तक रद्द
  3. 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 23 से 26 सितंबर तक रद्द।
  4. 22162 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 24 से 27 सितंबर तक रद्द।

इनके रूट में बदलाव

  • 1465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया भोपाल-इटारसी-जबलपुर। 11466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 26 सितंबर को वाया जबलपुर-इटारसी-भोपाल
  •  11703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर। 11704 डॉ. अम्बेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
  • 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23, 24 एवं 25 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर- इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर।
  • 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी। 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 24 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर
  • 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 23 सितंबर को वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी
  • 02186 रीवा-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-रानी कमलापति। 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन 24 सितंबर को वाया रानी कमलापति-इटारसी-जबलपुर-कटनी ।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News