भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में सरकारी कामों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्रवाई का दौर जारी है। उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विजय कुमार सिंह आबकारी उप निरीक्षक वृत्त मानपुर/नौरोजाबाद जिला उमरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला पंचायत उमरिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
कर्मचारियों को लेकर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, आदेश जारी, ये रहेंगे नियम
दरअसल, कलेक्टर के मोबाइल फोन में व्हाटसअप के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई है, कि धमोखर बैरियल के पास अवैध रूप से शराब बेचने वाले अशोक यादव से 1000/ व 1500/- रूपये प्रति माह विजय कुमार सिंह आबकारी उप निरीक्षक वृत्त मानपुर/नौरोजाबाद जिला उमरिया द्वारा अपने फोन नंबर 7869724922 में फोन पे के माध्यम से लिया जाता है। उक्त कृत्य उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता है, जो म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कदाचरण की श्रेणी में आता है। जिस पर यह कार्यवाही की गई हैं ।
छिंदवाड़ा में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 की नियमावली 1945 के नियम 65 का उल्लंघन पाए जाने पर दो विक्रेताओं मेसर्स न्यू दुर्गा मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स और छिंदवाड़ा में मेसर्स रघुवंशी मेडिकल एंड जनरल स्टोर्स के ड्रग लाइसेंस निलंबित कर दिए गए है निलंबन अवधि में इन दवा दुकानों से औषधियों का क्रय व विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वही औषधि निरीक्षक द्वारा इन दवा दुकानों से विक्रय की जा रही औषधियों की गुणवत्ता की जाँच के लिए 4 प्रकार की औषधियों के नमूने भी लेकर औषधि परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए हैं तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात! सैलरी में होगा 2.59 लाख तक लाभ, जानें ताजा अपडेट्स
वही छिंदवाड़ा में स्वास्थ्य विभाग में लापरहवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पवन जैन ने एक एएनएम को निलंबित रामस्वरूपी बाथम कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास रहेगा। वही दो सीएचओ और सात कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटा गया है। इसके अलावा दो एएनएम को एक माह का वेतन भी रोक दिया गया है।
इसमें उप स्वास्थ्य केंद्र कुबरपुर में पदस्थ एएनएम रजनी जाटव का 7 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर शीला जाटव एएनएम उप स्वास्थ्य केंद्र मझेरा तथा कविता नागर सीएचओ खोरघार का 7 दिन का वेतन काटा गया। आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के अनुरूप न बनाने पर सीएचओ मनीष शिवहरे का 07 दिन मानदेय काटा गया।