अतुल सक्सेना //ग्वालियर।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद उनके गढ़ ग्वालियर में भी इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। एक के बाद एक सिंधिया समर्थक नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। ग्वालियर ग्रामीण जिला अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, जिला सचिव एवं जिला प्रवक्ता दिनेश शर्मा सहित 200 कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया । खास बात ये है कि जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने इस्तीफा नहीं दिया उन्होंने कहा सोचूँगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद देश सहित मध्य प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है। सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में सिंधिया के इस्तीफे के बाद लगातार इस्तीफे शुरू हो गए हैं। जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर में ये कहते हैं इस्तीफा दे दिया कि कांग्रेस में हमारे मुखिया और हमारे नेता सिंधिया जी का अपमान हो रहा था इसलिए इससे दुखी होकर मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूँ। उधर जब एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ ने शहर जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि वो सोचेंगे फिर तय करेंगे। उधर सिंधिया समर्थक जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस का था , कांग्रेस में हूँ और कांग्रेस में ही रहूँगा। वहीं एक अन्य जिला प्रवक्ता एवं जिला सचिव दिनेश शर्मा ने अपने 200 कार्यकर्ताओं के साथ सिंधिया में आस्था जताते हैं कांग्रेस छोड़ दी। इस्तीफा। देने वालों में उनके साथ कांग्रेस नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अखिल शर्मा, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष सूरज शर्मा सहित तमाम पाधिकारी शामिल हैं