Wed, Dec 31, 2025

MP में आज 2857 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 10000 पार, इन जिलों में बिगड़े हालात, CM का बड़ा बयान

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP में आज 2857 नए पॉजिटिव, एक्टिव केस 10000 पार, इन जिलों में बिगड़े हालात, CM का बड़ा बयान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण (MP Corona Update Today 2022) का तांडव जारी है।आए दिन कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है।आज सोमवार 10 जनवरी 2022 को फिर 2300 से ज्यादा नए केस मिले है, इसमें इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले।इन केसों के बाद मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 8500 के पार पहुंच गए है और संक्रमण दर 3.7 प्रतिशत हो गई है।इधर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज दोपहर 3 बजे कोरोना समीक्षा बैठक बुलाई है।

यह भी पढ़े.. MP के स्कूलों को बंद करने को लेकर क्या बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, देखें वीडियो

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2857 केस आए हैं। इसके साथ राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 10987 (MP Corona Active case) हो गई है। वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 4% और रिकवरी रेट 97.80% है। सोमवार को प्रदेश में 79023 टेस्ट हुए है।प्रदेश में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रान वेरिएंट के चलते आई कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने और हानि को कम करने के लिए सभी तैयारियां पूरी तरह मुकम्मल है। संक्रमितों की पहचान के लिए टेस्ट बढ़ा दिए गए है।

यह भी पढ़े.. Bank Strike 2022: फिर बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, काम होंगे प्रभावित

आज 11 जनवरी 2022 को आए 2857 नए केसों में सबसे ज्यादा इंदौर में सबसे ज्यादा 948, भोपाल में 562 केस मिले, ग्वालियर में 333, जबलपुर में 242, उज्जैन में 124 और उमरिया में 19, खरगोन में 25 और होशंगाबाद में 24नए संक्रमित मिले, बाकी अन्य जिलों से सामने आए है।। प्रदेश के अब 50 जिलों में संक्रमण फैल चुका है। अब सिर्फ मंडला और पन्ना दो जिलों में अभी एक्टिव केस नहीं है।इधर कमलनाथ के OSD की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।16 जनवरी को जबलपुर में होने वाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का होने वाला कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

स्कूलों को लेकर बाद में फैसला

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रालय में कोरोना नियंत्रण की समीक्षा करते हुए कहा था कि अभी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल (MP School) खोले जा रहे हैं। नाइट कर्फ्यू लगा है। कक्षा 1 से 8 वीं में प्रतिबंध लगाने के बारे में बाद में निर्णय लिया जायेगा। कोविड केयर सेंटर सक्रियता से कार्य करें। 16 जनवरी को 15-18 वर्ष के बच्चों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दी जाए। जहाँ स्थिति ठीक नहीं है वहाँ प्रतिशत सुधारें।

मरीजों से बातचीत जारी रखें

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों से बातचीत जारी रखें, दिन में 2 बार बात हो। व्यवस्था नियंत्रण में हो। मरीजों को गाइड करें। क्या लेना है और क्या नहीं लेना है की समझाइश दें।बैठक में इंदौर कलेक्टर ने बताया कि संख्या बढ़ेगी। चिंता की बात नहीं है। इसी तरह भोपाल कलेक्टर ने कहा कि भोपाल में आगे और मरीज बढ़ेंगे। अभी 1442 होम आइसोलेशन में हैं। ग्वालियर में एकदम 291 केस आने से काफी बढ़ोतरी हुई है। सागर में भी रोजाना 20-25 केस रोज बढ़ रहे हैं।