भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।Indian Railway IRCTC. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (MP Rail Passengers) के लिए खुशखबरी है। 9 और 10 मई को होने वाली रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जॉम को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है ।यह ट्रेनें इंदौर, जबलपुर और रीवा से रवाना होगी। इनके शेड्यूल और रूट की जानकारी नीचे दी गई है और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।
स्पेशल ट्रेनों का रूट-शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 02193 राजकोट-रीवा परीक्षा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन आज 9 मई (सोमवार) को राजकोट स्टेशन से रात 11.05 बजे शुरू होगी और अगले दिन यानी 10 मई की रात 12.53 बजे सुरेंद्र नगर, रात 1.55 बजे विरमगांव, रात 3 बजे अहमदाबाद, सुबह 4.18 बजे आनंद, सुबह 4.55 बजे छायापुरी, सुबह 5.50 बजे गोधरा, सुबह 8.20 बजे रतलाम, सुबह 9.33 बजे नागदा, सुबह 11.15 बजे उज्जैन, दोपहर 12.57 बजे शुजालपुर, दोपहर 2.25 बजे संत हिरदाराम नगर, दोपहर 3 बजे भोपाल, शाम 4.10 बजे होशंगाबाद, शाम 4.50 बजे इटारसी, शाम 6.05 बजे पिपरिया, शाम 6.43 बजे गाडरवारा, शाम 7.18 बजे नरसिंहपुर, रात 8.25 बजे जबलपुर, रात 9.50 बजे कटनी, रात 10.48 बजे मैहर, रात 11.15 बजे सतना से होते हुए तीसरे दिन यानी 11 मई को रात 12.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी।
- यह भोपाल, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) समेत सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद, शुजालपुर, उज्जैन, नागदा, रतलाम रेलवे स्टेशनों पर भी ट्रेन रूकेगी।इसमें एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, तीन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, छह सामान्य श्रेणी और गार्ड कम ब्रेकवान के 2 कोच रहेंगे। इस तरह ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।
- आज रात 9 मई को निजामुद्दीन के लिए जबलपुर से भी परीक्षा स्पेशल रवाना होगी। यह ट्रेन आज जबलपुर से रात 10 बजे निजामुद्दीन जाएगी। इस ट्रेन में 500 से ज्यादा परीक्षार्थी सवार होंगे। यह ट्रेन नरसिंहपुर, पिपरियां, इटारसी, भोपाल से होते हुए बीना, आगरा से निजामुद्दीन जाएगी।
- 09710 इंदौर-जयपुर परीक्षा स्पेशल एक्सप्रेस आज 09 मई को इंदौर से रात नौ बजे चलकर उज्जैन (10ः20/10ः25) व नागदा (11ः40/12ः05) होते हुए 10 मई को दोपहर 12ः30 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गांधी नगर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, नागदा व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें चार स्लीपर एवं आठ सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के संचालन समय, ठहराव और संरचना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ले सकते है।
इन ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
- 09013 उधना बनारस स्पेशल एक्सप्रेस मंगलवार 10 से 31 मई तक उधना से मंगलवार को सुबह 7ः25 बजे चलकर रतलाम जंक्शन (दोपहर 1ः00/1ः05), नागदा (1ः50/1ः52), उज्जैन (3ः05/3ः15) व मक्सी (4ः30/4ः32) होते हुए बुधवार सुबह 10ः50 बजे बनारस पहुंचेगी।
- 09014 बनारस-उधना स्पेशल एक्सप्रेस 11 मई से 01 जून तक बनारस से बुधवार शाम 6ः10 बजे चलकर मक्सी (11ः40/11ः42), उज्जैन (12ः30/12ः40), नागदा (1ः48/1ः50) व रतलाम जंक्शन (2ः35/2ः40) होते हुए गुरुवार रात 8ः10 बजे उधना पहुंचेगी।
- इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वड़ोदरा, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवापुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भींड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसमें 16 स्लीपर व 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
इसमें बढ़ेंगे कोच
- इसके अलावा गाड़ी संख्या 12181/12182 जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच स्थाई रूप से बुधवार 11 और 12 मई से बढाया जा रहा है, जिसके बाद 24 सीटें बढ़ जाएंगी ।
- इसका रूट सिहोरा रोड, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, मुंगावली, अशोक नगर, गुना, रुठियाई, छबरा गुगौर, बारां, कोटा, लाखेरी, इन्द्रगढ़, सवाई माधोपुर एवं चौथ का बरवाड़ा स्टेशनों रहेगा।
- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर से अजमेर दयोदय एक्सप्रेस में 11 मई से तथा वापसी में गाड़ी संख्या 12182 अजमेर से जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस में 12 मई से अपने प्रारंभिक स्टेशनों से कोच जोड़ा जाएगा।