MP News : विवादों में घिरे इंदौर कलेक्टर समेत 4 IAS अफसर, ये है पूरा मामला

अनूप चंद्र पांडेय

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के IAS अफसरों को निजी कंपनी को हवाई पट्टी सौंपने महंगा पड़ गया है। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) ने 4 आईएएस अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) के आदेश पर लोकायुक्त (Lokayukta) द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।

मामला उज्जैन (Ujjain) के देवास रोड पर प्रदेश सरकार की दताना-मताना हवाई पट्‌टी का है। लोकायुक्त पुलिस ने हवाई पट्‌टी को पैसा वसूले बिना ही निजी कंपनी को सौंपने के मामले में IAS संकेत भोंडवे, मनीष सिंह, शशांक मिश्र और नीरज मंडलोई पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of corruption act) के तहत मुकदमा कायम किया है।हाईकोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)